Saturday, April 20, 2024
Home Blog Page 164

रुकमणी पांडे जिनका खुद का होटल है तीन पानी वाली रोड के पास होटल में काम करने बालों के पैसे मार चुके हैं ऐसे लोगों का क्या करा जाए आए दिन उनके खिलाफ कंप्लेंट होती रहती है थाने में ऐसे ही एक लेडीस हमारे पास आई है सुमन नाम है शुभम जी का पैसा काफी महीनों से रुका हुआ है और कहते रहते हैं आजकल मैं दे देंगे मगर देने का नाम नहीं ले रहे हैं मेरी एसएसपी साहब से विनती है की पांडे जी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए

0

रुकमणी पांडे जिनका खुद का होटल है तीन पानी वाली रोड के पास होटल में काम करने बालों के पैसे मार चुके हैं ऐसे लोगों का क्या करा जाए आए दिन उनके खिलाफ कंप्लेंट होती रहती है थाने में ऐसे ही एक लेडीस हमारे पास आई है सुमन नाम है शुभम जी का पैसा काफी महीनों से रुका हुआ है और कहते रहते हैं आजकल मैं दे देंगे मगर देने का नाम नहीं ले रहे हैं मेरी एसएसपी साहब से विनती है की पांडे जी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए

रुकमणी पांडे जिनका अपना होटल है होटल में काम करने बालों के पैसे मार चुके हैं ऐसे लोगों का क्या करा जाए आए दिन उनके खिलाफ कंप्लेंट होती रहती है थाने में ऐसे ही एक लेडीस हमारे पास आई है सुमन नाम है शुभम जी का पैसा काफी महीनों से रुका हुआ है और कहते रहते हैं आजकल मैं दे देंगे मगर देने का नाम नहीं ले रहे हैं मेरी एसएसपी साहब से विनती है की पांडे जी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए

0

रुकमणी पांडे जिनका अपना होटल है होटल में काम करने बालों के पैसे मार चुके हैं ऐसे लोगों का क्या करा जाए आए दिन उनके खिलाफ कंप्लेंट होती रहती है थाने में ऐसे ही एक लेडीस हमारे पास आई है सुमन नाम है शुभम जी का पैसा काफी महीनों से रुका हुआ है और कहते रहते हैं आजकल मैं दे देंगे मगर देने का नाम नहीं ले रहे हैं मेरी एसएसपी साहब से विनती है की पांडे जी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए

रुकमणी पांडे जिनका अपना होटल है होटल में काम करने बालों के पैसे मार चुके हैं ऐसे लोगों का क्या करा जाए आए दिन उनके खिलाफ कंप्लेंट होती रहती है थाने में ऐसे ही एक लेडीस हमारे पास आई है सुमन नाम है शुभम जी का पैसा काफी महीनों से रुका हुआ है और कहते रहते हैं आजकल मैं दे देंगे मगर देने का नाम नहीं ले रहे हैं मेरी एसएसपी साहब से विनती है की पांडे जी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए

0
  1. रुकमणी पांडे जिनका अपना होटल है होटल में काम करने बालों के पैसे मार चुके हैं ऐसे लोगों का क्या करा जाए आए दिन उनके खिलाफ कंप्लेंट होती रहती है थाने में ऐसे ही एक लेडीस हमारे पास आई है सुमन नाम है शुभम जी का पैसा काफी महीनों से रुका हुआ है और कहते रहते हैं आजकल मैं दे देंगे मगर देने का नाम नहीं ले रहे हैं मेरी एसएसपी साहब से विनती है की पांडे जी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए

नीलकंठ धाम शैलजा कॉलोनी गंगापुर रोड पर श्री हनुमान जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस दौरान कन्या पूजन करके भंडारे का आयोजन किया गया और गायकों द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों का गुणगान करके बाबा को रिझाया गया।

0

रिपोर्टर राजीव रुद्रपुर
श्री नीलकंठ धाम शैलजा कॉलोनी गंगापुर रोड पर श्री हनुमान जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस दौरान कन्या पूजन करके भंडारे का आयोजन किया गया और गायकों द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों का गुणगान करके बाबा को रिझाया गया।
भजन गायक रॉकी ने मेरी जिंदगी सवर जाए अगर तुम मिलने आजाओ तमन्ना फिर मचल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ
भजन गायक पवन खनिजों ने बम भोले बम भोले बम, मेरा बाबा दौड़ा आएगा,
भजन विनीत अरोरा ने दुनिया में देव बालाजी, सजा दो घर को गुलशन सा मेरे प्रभु राम आए है।
भजन गायक सुमित वार्ष्णेय ने मेनू लाड लडाया चिंतापूर्णी ने मेरा मान बढ़ाया चिंतापूर्णी ने,
भजन गायक वंशिका ने जय काली कल्याणी आदि भजन गाकर समा बांध दिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा ने सभी भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरा देश भगवान हनुमान जी का जन्म उत्सव पूरे धूमधाम से मना रहा है अयोध्या में भी जल्दी भव्य श्री राम का मंदिर बनने जा रहा है क्षेत्रीय विधायक मंदिर निर्माण के लिए लेंटर डलवाने की घोषणा की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम के मेयर रामपाल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए मंदिर के निर्माण कार्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने सभी भक्तों का स्वागत करते हुए उनको शुभकामनाएं प्रेषित की।
उसके पश्चात सभी भक्तों ने छप्पन भोग का प्रसाद ग्रहण कर केक काटकर बाबा का जन्मदिन मनाया और सर्व शक्तियों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
कार्यक्रम में चिड़िया खेड़ा धाम की महंत श्रीमती पान श्री पाठक पीपली जंगल धाम के महंत श्री ओम भारती जी श्री तुलसी धाम मलासा के महंत श्री राजेंद्र शर्मा जी और अन्य संतो ने भी सबको आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में बनवासी आश्रम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री लालचंद जी भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल पवन अग्रवाल जी राजकुमार फुटेला जी डॉक्टर प्रदीप फुटेला जी जसविंदर खरबंदा गुरमीत सिंह जी राजकुमार खनिजों जी संजय जुनेजा जी हिमांशु शुक्ला धीरेंद्र मिश्रा मोहन तिवारी अजय तिवारी जिला कोषाध्यक्ष उपेंद्र चौधरी जी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सोनू अनेजा विवेक दीप सिंह विनय बत्रा पूर्व मेयर सुरेश कोली श्रीकांत राठौर अक्षय अरोड़ा विपिन जल्होत्रा केपी राठी महेश बब्बर राजेश जग्गा ओमप्रकाश अरोड़ा पार्षद गुप्ता भुवन गुप्ता पार्षद निमित्त शर्मा पार्षद रजनी रावत शालिनी बोरा सरिता सिंह सचिन मुंजाल सुशील गावा सचिन कुमार आकाश कुमार धर्मेंद्र गंगवार संजय दास मनोज छाबड़ा संजय ठकराल सचिन छाबड़ा मुकेश भटनागर विकी उत्तम दत्ता रामपुरा गुप्ता अधिकारी शम्मी गुप्ता नत्थूलाल गुप्ता मीना शर्मा अनिल शर्मा गगन वाधवा कमल अरोरा समस्त दरवारी सचिन खुराना जगदीश बठला पवन खनिजो बब्बू हरजीत राठी देव शर्मा ललित नारंग मुकेश शर्मा दीपक शर्मा विनीत रोहित मदान सुब्रत अधिकारी मुकेश भटनागर चंदन सक्सैना

भगवान हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बंडीया भमसेन मंदिर पर आयोजित मां भगवती के विशाल जागरण का पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने विधि-विधान से पूजन कर शुभारंभ किया।

0

रिपोर्टर राजीव गौड़ रुद्रपर

च्भगवान हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बंडीया भमसेन मंदिर पर आयोजित मां भगवती के विशाल जागरण का पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने विधि-विधान से पूजन कर शुभारंभ किया।
बंडिया खाद गोदाम के निकट भमसेन मंदिर पर आयोजित विशाल मां भगवती जागरण में बरेली से आए तरूण एंड पार्टी ने मां का गुणगान किया।एक के बाद एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति शुरू हुई तो इसका सिलसिला देर तक चलता रहा। श्रोताओं का उत्साह ऐसा कि वह भी अपने स्थान पर झूमते नजर आए। पूरा पंडाल मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। हर तरफ भक्ति का माहौल छाया रहा।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पहले मां का जयकारा लगवाया। कहा कि धार्मिक कार्यक्रम से हम सब को सीख लेने की आवश्यकता है। मां के सभी स्वरूपों को हम समझें और सत्य के मार्ग पर चलें। धार्मिक आयोजन से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। कमेटी के सदस्यों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। जागरण में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना, नामित सभासद देवेन्द्र शर्मा, चंदन जायसवाल, अखंड प्रताप सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि शर्मा, प्रकाश पंत, मानवेंद्र सिंह, प्रदीप शर्मा, भुवन चुन्नू, दिनेश, विनोद जोशी, रामपाल, सुनील, रवि, मयंक, राजेश, मन्नू, लक्ष्मीपाल समेत समस्त माता के भक्त व जागरण मंडली उपस्थित थी।

धर्मांतरण कानून के अंतर्गत जनपद उधम सिंह नगर में पहली कार्रवाई, दर्ज हुआ मुकदमा l

0

धर्मांतरण कानून के अंतर्गत जनपद उधम सिंह नगर में पहली कार्रवाई, दर्ज हुआ मुकदमा l

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रकरण में गहनता से विवेचना करने के लिए निर्देश*

वादी मुकदमा द्वारा बताया गया कि समर नामक लड़के द्वारा अपने को हिंदू बताते हुए उसके साथ दोस्ती की तथा बाद में उसके साथ शादी कर ली, कुछ समय बाद उसे पता चला कि वह लड़का तो मुस्लिम है किंतु उसके द्वारा वादी से कहा गया कि वह कभी भी उसे मुस्लिम बनने के लिए नहीं कहेगा तथा उसको अपना धर्म के अनुसार पूजा-प्रार्थना करने की आजादी होगी l

किंतु विगत दिनों उसके पति व परिजन द्वारा उसे मुस्लिम धर्म अपनाने व गौमांस आदि खाने हेतु कहां गया, ऐसा न करने पर उसको मारा पीटा गया l

वादी की तहरीर के आधार पर थाना बाजपुर पर धर्मांतरण कानून व अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया l

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मंजुनाथ टी सी महोदय द्वारा मुकदमा उपरोक्त की प्रभावी रूप से विवेचना किए जाने हेतु प्रभारी थाना बाजपुर व विवेचक को निर्देशित किया गया l

विधायक शिव अरोरा ने भाजपा के स्थापना दिवस पर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के नेम प्लेट लगाने के अभियान का शुभारंभ किया,बोले कार्यकर्ता का सम्मान सर्वोपरि

0

रिपोर्टर राजीव गौड़ रुद्रपुर

विधायक शिव अरोरा ने भाजपा के स्थापना दिवस पर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के नेम प्लेट लगाने के अभियान का शुभारंभ किया,बोले कार्यकर्ता का सम्मान सर्वोपरि

रुद्रपुर।विधायक शिव अरोरा ने पार्टी स्थापना दिवस के उपलक्ष पर रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में जिला अध्यक्ष श्री कमल जिंदल के साथ बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के आवास पर नेम प्लेट लगाने के अभियान का शुभारंभ कर बिगवाड़ा में मंडल मंत्री अमनदीप सिंह विर्क एवं मंडल उपाध्यक्षा श्महेंद्री शर्मा के आवास पर नेम प्लेट लगाया।

विधायक शिव अरोरा बोले कार्यकर्ताओं के सम्मान का यह अभियान बूथ स्तर तक लेजाकर कार्यकर्ताओं के आवास पर नेम प्लेट लगाया जाएगा। विधायक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और उनका सम्मान सर्वोपरि है जिसके निमित इस अभियान की शुरूआत की ओर सभी कार्यकर्ताओं की पार्टी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली, सुशील यादव, ओबीसी जिला अध्यक्ष श्रीकांत, अजित साह, नीलकांत व अन्य लोग मौजूद रहे।

25.23 ग्राम स्मैक के साथ पुलभट्टा पुलिस ने 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

0

रिपोर्टर राजीव रुद्रपुर

25.23 ग्राम स्मैक के साथ पुलभट्टा पुलिस ने 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में दौरान चेकिंग दिनांक 05/04/2023 को थाना गेट पुलभट्टा पर मो0सा0 पल्सर रंग काला UK06BB-5574 सवार 1- मनोज सिंह अरमोली पुत्र स्व नारायण सिंह निवासी बिन्दुखता गांधीनगर प्रथम थाना लाल कुआ जिला नैनीताल के कब्जे से 15.12 ग्राम स्मैक 2. कमल सिह कोरंगा पुत्र विशन सिंह कोरंगा निवासी ग्राम लीथी सामा थाना कपकोट जिला बागेश्वर हाल निवासी गांधीनगर द्वतीय थाना लालकुआ जिला नैनीताल के कब्जे से 10.11 ग्राम स्मैक दोनो व्यक्तियों के कब्जे से कुल 25.23 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई पूछताछ में पकडे गये व्यक्तियो ने बताया की यह स्मैक पूछताछ मे दोनो अभि0गणो द्वारा स्मैक पीने का आदि होने व बहेडी रेलवे स्टेशन से कल्लू नामक व्यक्ति से स्मैक खरीदकर लाने की बात बतायी । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO- 69/2023 धारा 8/21/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा स्मैक की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये आकी गयी है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मनोज सिंह अरमोली पुत्र स्व नारायण सिंह निवासी बिन्दुखता गांधीनगर प्रथम थाना लाल कुआ जिला नैनीताल
2-कमल सिह कोरंगा पुत्र विशन सिंह कोरंगा निवासी ग्राम लीथी सामा थाना कपकोट जिला बागेश्वर हाल निवासी गांधीनगर द्वितीय थाना लालकुआ जिला नैनीताल
बरामदगी
1. लगभग 25.23 ग्राम अवैध स्मैक कीमत करीब 2.5 लाख रुपये
2- 02 अद्द मोबाईल फोन व 1400 रू0 नगद व 01 अदद आधार कार्ड
3-एक अदद मो0सा0 पल्सर न0-UK06BB-5574
अपराधिक इतिहास
अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

भाजपा ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस, वरिष्ठ पदाधिकारीयो को किया समान्नित, प्रेसवार्ता में प्रदेश मंत्री हेमा जोशी बोली हमारी ताकत कार्यकर्ताओ का अर्थक परिश्रम है

0

रिपोर्टर राजीव रुद्रपुर

भाजपा ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस, वरिष्ठ पदाधिकारीयो को किया समान्नित, प्रेसवार्ता में प्रदेश मंत्री हेमा जोशी बोली हमारी ताकत कार्यकर्ताओ का अर्थक परिश्रम है

रुद्रपुर। आज 6 अप्रैल को पार्टी के 44वे स्थापना दिवस के अवसर भाजपा जिला कार्यालय बिगवाड़ा में प्रदेश मंत्री हेमा जोशी के साथ जिला अध्यक्ष कमल जिंदल से भाजपा का झड़ा फेराया, वही कार्यक्रम का शुभारंभ जन गन मन गीत से हुआ उसके दिल्ली से देशभर के करोड़ो कार्यकताओ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्बोधित किया, उन्होंने कहा भाजपा की स्थापना से लेकर आज तक जिन महान विभूतियों ने भाजपा को सींचा है, देश के कोटि कोटि जनों की आवाज को मजबूत किया है उन सभी वरिष्ठ महानुभाव को नमन करता हु। प्रधानमंत्री ने कहा स्थापना दिवस पर बजरंगबली हनुमान के जन्मोत्सव पूरे देश मे मनाया जा रहा है, उनकी शक्ति आशीर्वाद से हम सभी को कार्य करने की प्रेरणा मिलती है, 2014 से पहले भारत अंधकार में घिरा था मगर आज का भारत बजरंगबली की कृपा से अग्रणी देशों की सूची में शामिल हुआ है । प्रधानमंत्री ने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ परिवारवाद के खिलाफ प्रभु हनुमान की कृपा से हम लड़े है और इसपर काबू भी पाया है, भारत आधुनिक युग का केंद्र बिंदु के रूप में पूरे विश्व मे देखा जा रहा है, पूरे विश्व को भारत मे अपार संभावनाएं नजर आ रही जो देश को आर्थिक रूप से शक्तीशाली बनेगा। जनसंघ के समय न हमारे पास साधन थे न लोग थे लेकिन हमारे अंदर राष्ट्र प्रेम देश सेवा को अपना आदर्श बनाया 1980 में आज के ही दिन हुई भाजपा की स्थापना के समय हमारे संसद में दो सदस्य तो कांग्रेस पार्टी के लोग बोलते थे कि भाजपा चिराग लेकर ढूंढने पर नजर नही आती । लेकिन समय बदला और हमारी पार्टी के करोड़ो कार्यकताओ के संघर्ष के फलस्वरुप आज देश मे 2014 के बाद से पूर्ण बहुमत की सरकार है ओर कांग्रेस पार्टी अपने अंतिम पड़ाव में है। आज भारत मे पंचायत से लेकर संसद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देश की सेवा में अपनी आहुति दे रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हमने बिना भेदभाव 80 करोड़ परिवारों बिना भेदभाव फ्री राशन दिया। हमने बिना भेदभाव हर घर जल हर घर गेस सिलेंडर ओर हर व्यक्ति को अपना घर देने की दिशा में बहुत अधिक कार्य किया है। एक ओर परिवार और परिवारवाद में फसे लोग जिनका दायरा सिर्फ परिवार तक सीमित है। कांग्रेस और उसके साथ के सहयोगी दलों की छोटी सोच छोटे कार्य करने तक ही सीमित रहना वही दूसरी ओर भाजपा समाज की सेवा राष्ट्र प्रथम के संकल्प के साथ आगे बढ़ने का कार्य कर रही है। हमने समाज की सेवा को ही अपना आधार बनाया इसलिए भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता देश को आगे रख के कार्य करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जहाँ कोरोना में हर व्यक्ति घर बैठा था तो हमारे कार्यकताओ ने सेवा ही संगठन के मध्यम से बिना जान की परवाह किये बिना लगातार कार्य किया। 2014 में सिर्फ देश मे सक्ता परिवर्तन ही नही हुआ बल्कि भारत के विकास के नए सूर्य उदय हुआ हमने गांव गरीब शोषित वंचित वर्ग को देश के विकास के साथ जोड़ने का कार्य किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले नफरत झूठ की राजनीति को नकारते हुए देश आगे निकल गया है नार्थ ईस्ट का विकास पूरे देश ने देखा है वही कारण है कि वहाँ के राज्यो में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। प्रधानमंत्री बोले अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने वाले राजनीतिक दल मोदी की कब्र खोदने वालो को कहना चाहता हु देश की जनता जगरूक हो गयी है भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता ओर जनता ढाल बनकर खड़ी है और आने वाले समय मे देश इन छोटी सोच वालो को जवाब देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थापना दिवस पर देश के करोड़ो कार्यकताओ को बधाई दी उन्होंने कहा आपका राष्ट्र प्रेम सेवा ही देश के कोने कोने में भाजपा का परचम लहरा रही है। वही कार्यक्रम में भाजपा ने अपने वरिष्ठजनों को शॉल ओढ़ाकर समान्नित किया जिसमें विजय पपनेजा, के के दास, डी एन यादव, शाह खान , मीना शर्मा शामिल रहे।

वही कार्यक्रम के पश्चात भाजपा कार्यालय पर पत्रकार वार्ता हुई जिसमें प्रदेश मंत्री हेमा जोशी ने कहा भाजपा करोड़ो लोगो के संघर्ष बलिदान के बाद आज देश ही नही पूरे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है निश्चित रुप से राष्ट्र सेवा को प्रथम मानकर समाज हित देश मे समर्पित भारतीय जनता पार्टी ही है जो लगातार जनता के बीच मे कार्य करती है। जोशी बोली चाहे हमारी केंद्र सरकार हो जिसके द्वारा उत्तराखंड राज्य में अनेको महत्वकांक्षी योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है वही राज्य की धामी सरकार का भी एक साल बेमिसाल रहा है उन्होंने पहाड़ से लेकर प्लेन तक हर वर्ग की चिंता करते हुए राज्य को आगे ले जाने का कार्य किया है, धामी सरकार लगातार गांव गरीब अंत्योदय को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। हमारी सरकार ने कड़े नकल विरोधी कानून लाकर बताया है हम राज्य के युवाओं के भविष्य को लेकर कितने चिंतित है। हेमा जोशी बोली यह सप्ताह समाजिक न्याय के रूप में हम 14 अप्रैल तक लगातार कार्यक्रम के माध्यम से मनाने वाले है। जोशी ने कहा भारतीय जनता पार्टी में प्रत्येक कार्यकताओ की चिंता की जाती है जिसका परिणाम है कि विपक्षी पार्टी समाप्ति की ओर है और भाजपा का लगातार जनाधार बढ़ रहा है। इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल, उत्तम दत्ता, अमित नारंग, विवेक सक्सेना, राकेश सिंह, राजेश तिवारी, इंद्रपाल , गजेंद्र प्रजापति, मयंक कक्कड़, धीरेंद्र मिश्रा, रामप्रकाश गुप्ता, श्रीकांत राठौर, रश्मि रस्तोगी, विकास कुकरेजा, अजित शाह, हरीश खनवानी, जुल्फिकार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

पूरा रुद्रपुर क्षेत्र होगा कांग्रेस मुक्त, ढूंढे से भी नहीं मिलेगा चुनावों में कांग्रेस को उम्मीदवार – सुशील गाबा

0

पूरा रुद्रपुर क्षेत्र होगा कांग्रेस मुक्त, ढूंढे से भी नहीं मिलेगा चुनावों में कांग्रेस को उम्मीदवार – सुशील गाबा

रुद्रपुर. भाजपा नेता सुशील गाबा ने जारी बयान में विगत दिवस ट्रांजिट कैंप के पार्षद कैलाश राठौड़ एवं मुकेश रस्तोगी द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ने को विधायक शिव अरोड़ा की विकासपरक सोच एवं काग्रेस के बुरे हाल का परिचायक बताते हुये कहा कि आपसी गुटबन्दी फंसी कांग्रेस का ऐसा हाल होगा कि उसे चुनावों में उम्मीदवार ढूंढने तक के लाले पड़ जाएंगे.

भाजपा नेता सुशील गाबा ने कहा कि आज पूरे क्षेत्र में विधायक शिव अरोरा की जबरदस्त विकास परक सोच से उत्साह व आशा का माहौल है. लंबे समय बाद रुद्रपुर में बड़ी विकास परियोजनाएं का खाका खींचा जा रहा है.क्षेत्र के सड़क बिजली पानी के कार्य भी विधायक शिव अरोड़ा द्वारा करवाये जा रहे हैं. विधायक अरोरा की इस विकासपरक सकारात्मक सोच का परिणाम है कि कांग्रेस नेता लगातार भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं.

श्री गाबा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में कॉंग्रेसिओं द्वारा भाजपा ज्वाइन करने के पीछे जहां एक और विधायक शिव अरोड़ा के विकास परक सोच है तो वही दूसरी और कांग्रेसियों की आपसे सिर फूटवल्ल ने भी ईमानदार कार्यकर्ताओं का पार्टी में रहना दूरभ कर दिया है. आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भारी निराशा का माहौल है. इमानदार कार्यकर्ता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. हालात यह हैं कि एक गुट का कार्यकर्ता दूसरे गुट के कार्यकर्त्ता के सुख दुख में भी शामिल नहीं हो सकता. सच बात तो है क्षेत्र में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने जा रहा है अभी पार्षद कैलाश राठौर के भाजपा में शामिल होना तो शुरुआत भर है. आगामी दिनों में कांग्रेस के आधा दर्जन से अधिक पार्षद भाजपा का दामन थामेंगे. पूरे क्षेत्र से कांग्रेस का नाम लेने वाले लोग भी अब नहीं बचेंगे.

श्री गाबा ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि कांग्रेस से भाजपा में आने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता को भरपूर सम्मान दिया जाएगा. भाजपा ज्वाइन करने वाले कांग्रेसी पार्षद व अन्य पदाधिकारिओं का आने वाले नगर निकाय के चुनावों में भी पूर्ण ध्यान रखा जाएगा.