किच्छा बाई-पास रोड स्थित हुंडई कारों के ऑथोराइज़ड डीलर बिंदल हुंडई रुद्रपुर में ओमेक्स सोसाइटी में कारों के Hyundai Always Around कैंप का आयोजन किया

Spread the love

राजीव कुमार गोड

 

किच्छा बाई-पास रोड स्थित हुंडई कारों के ऑथोराइज़ड डीलर बिंदल हुंडई रुद्रपुर में ओमेक्स सोसाइटी में कारों के Hyundai Always Around कैंप का आयोजन किया

। इस एक दिवसीय कैंप के दौरान फ्री 25 पॉइंट चेक-अप के साथ अन्य आकर्षक डिस्काउंट्स का प्रावधान भी है। इस दौरान नई कारों की डिस्प्ले भी मौजूद थी तथा आने वाले त्यौहारों में कारों पर दिए जाने वाले ऑफ़र्स की भी जानकारी दी गई तथा पुरानी कारों का फ्री मूल्यांकन करने के लिए भी सुविधा मौजूद थी। कैंप का शुभारंभ रुद्रपुर के रिदम मेडिकल सेंटर के एम. डी. डॉ. जीतेन्द्र सिंह जी ने किया।इस दौरान कंपनी के जनरल मैनेजरअमित मिश्रा (सर्विस), सुरेश गोसाईं (सेल्स), सर्विस मैनेजर प्रवीन तिवारी, H PROMISE के देवेन्द्र गुप्ता, कस्टमर केयर मैनेजर प्रियंका, स्पेयर पार्ट्स मैनेजर मो. आरिफ़, सर्विस एडवाइजर रोहित यादव, सर्विस टेक्नीकल, कस्टमर केयर व सेल्स स्टाफ के लोग भी उपस्थित थे।

More From Author

हिन्दुओ के पवित्र त्यौहार पर मंदिर के पास मास बनाने की घटना को नही किया जायेगा बर्दाश्त विधायक शिव अरोरा विधायक शिव अरोरा ने अराजक तत्वों को करारा जवाब देते हुए खेड़ा चामुंडा मंदिर पर मनाई दीपवाली जलाये दीप व फोड़े पटाखे

ड्यूटी प्वाइंटों में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ दीपावली की खुशियां बाँटकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दी शुभकामनाएं। अच्छी ड्यूटी के लिए की हौसला अफजाई

बिंदल हुंडई ने OMAX Society में Hyundai Always Around कैंप लगाया। किच्छा बाई-पास रोड स्थित हुंडई कारों के ऑथोराइज़ड डीलर बिंदल हुंडई रुद्रपुर में ओमेक्स सोसाइटी में कारों के Hyundai Always Around कैंप का आयोजन किया। इस एक दिवसीय कैंप के दौरान फ्री 25 पॉइंट चेक-अप के साथ अन्य आकर्षक डिस्काउंट्स का प्रावधान भी है। इस दौरान नई कारों की डिस्प्ले भी मौजूद थी तथा आने वाले त्यौहारों में कारों पर दिए जाने वाले ऑफ़र्स की भी जानकारी दी गई तथा पुरानी कारों का फ्री मूल्यांकन करने के लिए भी सुविधा मौजूद थी। कैंप का शुभारंभ रुद्रपुर के रिदम मेडिकल सेंटर के एम. डी. डॉ. जीतेन्द्र सिंह जी ने किया।इस दौरान कंपनी के जनरल मैनेजरअमित मिश्रा (सर्विस), सुरेश गोसाईं (सेल्स), सर्विस मैनेजर प्रवीन तिवारी, H PROMISE के देवेन्द्र गुप्ता, कस्टमर केयर मैनेजर प्रियंका, स्पेयर पार्ट्स मैनेजर मो. आरिफ़, सर्विस एडवाइजर रोहित यादव, सर्विस टेक्नीकल, कस्टमर केयर व सेल्स स्टाफ के लोग भी उपस्थित थे।

जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अवैध तमंचे 315 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार