राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
शिव महापुराण कथा के समापन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया।
अनंत आश्रम आदर्श कॉलोनी में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया था। आयोजकों की ओर से कथा प्रारंभ से पहले शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी ।उसके पश्चात एक सप्ताह से अधिक श्री अनंत आश्रम में वृंदावन से पधारे भागवत पीठाधीश्वर आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी महाराज के मुखारविंद से श्री शिव महापुराण कथा की गई थी। आचार्य जी ने भगवान शिव से जुड़े प्रत्येक प्रसंग को सुनाया। कथा व्यास जी ने ज्योतिर्लिंगों की स्थापना के विषय में भी विस्तार से भक्तों को बताया जिसका सैकड़ो श्रद्धालुओं ने श्रवण किया और प्रभु भक्ति में लीन रहे। इस दौरान कथा में विशेष आकर्षण शिव पार्वती का विवाह रहा ।जो भव्य तरीके से आयोजित किया गया। एक सप्ताह से अधिक चलने वाली कथा में दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे और बीते दिवस हवन यज्ञ और भंडारे के साथ कथा का समापन किया गया। इस मौके पर समाज सेवी भारत भूषण चुघ भी कथा स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने संत महात्माओं से आशीर्वाद लिया उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी सौहार्द बढ़ता है और मनुष्य प्रभु की आस्था में लीन होता है तथा सदेव सतमार्ग का साथ देता है। अंतिम दिन हवन में तमाम लोगों ने आहुति दी और भंडारे में सैकड़ो लोगों ने अपनी सहभागिता की। कथा के समापन के पश्चात आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी महाराज को पुष्पों की माला व बुके भेंट कर सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया गया। इस दौरान रिंपा हुडिया ,राजू हुंडिया, नीतीश धीर वंश गुलाटी मीनू खुल्लर, सोनिया कटारिया, रिचा गगनेजा, पुष्पा रानी ,समीक्षा, मानसी बत्रा, राजेंद्र अरोड़ा, खरेती लाल गगनेजा, गुलशन बजाज, नितिन, पार्वती, करण, जसपाल अरोड़ा, आकाश ,शुभम खुराना, मयंक गुगलानी समेत सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।