बाजपुर मशरूम फैक्ट्री हादसा: जिला प्रशासन की तत्परता से बची कई जानें, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

बाजपुर मशरूम फैक्ट्री हादसा: जिला प्रशासन की तत्परता से बची कई जानें, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

बाजपुर, केलाखेड़ा तहसील के ग्राम भउआ नगला स्थित मशरूम फैक्ट्री में आज शाम लगभग 7:00 बजे एक हादसा हो गया, जब फैक्ट्री में लगे रैक टूटकर गिर पड़े। इस घटना में 23 मजदूरों के फंसे होने की सूचना मिलते ही जिला आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय हुआ और तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में स्थानीय प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व फायर विभाग की टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय नागरिकों के सहयोग से फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस अभियान में प्रशासन की तत्परता के चलते कई लोगों की जान बचाई जा सकी।

घटना में 14 मजदूर घायल हुए, जिनमें से 7 की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया। दुर्भाग्यवश, एक मजदूर की मृत्यु की पुष्टि हुई है।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया स्वयं जिला अस्पताल पहुँचे, जहाँ उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और परिजनों को ढांढस बंधाया। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर. के. सिन्हा को स्पष्ट निर्देश दिए कि इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

More From Author

टीएमयू छात्रों को दिलाई क्लीन टीएमयू,ग्रीन टीएमयू की शपथ

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खोए फोन लौटाकर लौटाई चेहरों पर मुस्कान; ₹20 लाख से अधिक के मोबाइल बरामद, CEIR पोर्टल ने निभाई अहम भूमिका