राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
रम्पुरा से अटरिया माँ का डोला कल होगा जगतपुरा को रवाना, कल से मेला होगा शुरू,महापौर विकास शर्मा करेंगे शुभारंभ
मेले की में सुरक्षा के होंगे पर्याप्त इंतजाम, अरविंद शर्मा
रुद्रपुर। अटरिया माता का डोला कल दिनांक 5 अप्रैल प्रातः 11 बजे रम्पुरा से जगतपुरा अटरिया मंदिर को प्रस्थान करेगा वही उसके उपरांत अटरिया मेला का आरंभ हो जाएगा। आपको बता दें श्री अटरिया देवी वेष्णो धर्म सभा(रजि.) की अध्यक्ष/महंत पुष्पा देवी व सचिव अरविंद शर्मा द्वारा जगतपुरा स्थित अटरिया मंदिर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसमें पत्रकारों को संबोधित करते हुए सचिव अरविन्द शर्मा ने बताया कि प्राचीन अटरिया मंदिर में कल रम्पुरा से भव्य तरीके से गाजे बाजे के साथ मां का डोला लाया जाएगा, रम्पुरा में सबसे पहले मां की पूजा की जाएगी उसके बाद श्रद्धालु मां के डोले को उठाकर जगतपुरा स्थित प्राचीन अटरिया मंदिर में लाएंगे उसके उपरांत अटरिया मेले का शुभारंभ हो जाएगा, मेले का शुभारंभ महापौर विकास शर्मा के द्वारा किया जाएगा।
वही अरविन्द शर्मा ने बताया कि अटरिया मां का डोला रम्पुरा से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक, गांधी पार्क, बस स्टैंड, हल्द्वानी मार्ग पर अटरिया मोड़, पुलिस लाइन, शक्ति विहार कॉलोनी से अटरिया माता मंदिर जगतपुरा स्थित पहुँचेगा डोले में सुंदर-सुंदर झांकिया भी शामिल होंगी वहीं जिला प्रशासन की और से डोले व मेले में किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो उसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तेद रहेगी। मेले में पांच दर्जन कैमरे लगाए जायेंगे, जिनसे चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जायेगी।
वही, महंत पुष्पा देवी ने बताया कि माँ अटरिया के दर्शन के लिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के समेत कई राज्यों से श्रद्धालु रुद्रपुर पहुंचते हैं। जिनको किसी भी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए मन्दिर व मेला कमेटी ने उचित व्यवस्था कर रखी है।
वही मंदिर के सह प्रबन्धक पंकज गॉड ने सभी भक्तों से अधिक से अधिक सख्या में डोले में शामिल होने की अपील की है।