मेयर से वार्ता के बाद दलित समाज का धरना समाप्त – अंबेडकर प्रतिमा के पास लगवाये तीन सीसी कैमरे – अंबेडकर पार्क कल तक होगा खाली, पार्क में गेट लगाने के भी दिये निर्देश

Spread the love

मेयर से वार्ता के बाद दलित समाज का धरना समाप्त
– अंबेडकर प्रतिमा के पास लगवाये तीन सीसी कैमरे
– अंबेडकर पार्क कल तक होगा खाली, पार्क में गेट लगाने के भी दिये निर्देश

रूद्रपुर। बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा के साथ की गयी छेड़छाड़ के विरोध में दिन भर चला दलित समाज का धरना मेयर विकास शर्मा से वार्ता उनके द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई के बाद समाप्त हो गया। मेयर ने धरने पर बैठे लोगों से वार्ता के बाद तुरंत अंबेडकर प्रतिमा के आस पास तीन कैमरे लगाने का काम शुरू कराया साथ ही दलित समाज के लोगों की मांग पर अंबेडकर पार्क को कल तक खाली कराने के निर्देश दिये । साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से अंबेडकर पार्क में गेट लगवाने और ग्रील को ऊंचा करने के निर्देश भी नगर निगम के अधिकारियों को दिये।

बता दें शनिवार शाम असामाजिक तत्वों ने गांधी पार्क के पास स्थित बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर जी की मूर्ति से छेड़छाड़ की थी। सुबह इसकी जानकारी मिलने के बाद दलित समाज के लोग भड़क गये। उन्होंने विरोध स्वरूप धरना शुरू कर दिया। दिन भर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई , अंबेडकर पार्क में सुरक्षा के इंतजाम करने और अंबेकर पार्क को खाली कराकर सफाई कराने की मांग को लेकर धरना चलता रहा। इस बीच एसडीएम सहित पुलिस के कई अधिकारियों ने धरने पर बैठे लोगों से वार्ता कर धरना समाप्त करने का आग्रह किया लेकिन बात नहीं बनी।

दोपहर बाद महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। महापौर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने धरने पर बैठे लोगों की मांगों को जायज बताते हुए तुरंत अंबेडकर पार्क की सुरक्षा के मद्देनजर तीन कैमरे लगाने के निर्देश दिये। मेयर के निर्देश के बाद तत्काल कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया। इसके अलावा उन्होंने अंबेडकर प्रतिमा वाले पार्क पार्क गेट लगाने और ग्रील को ऊंचा करने के निर्देश भी नगर निगम के जेई को दिये, इसके लिए जेई ने तुरंत मौके पर ही नाप जोख की।

दलित समाज की मांग पर मेयर ने अंबेडकर पार्क में लग रही ठेलियों को कल तक खाली करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि जब तक वेंडिंग जोन शुरू नहीं होता तब तक ठेलियां अबेडकर पार्क से बाहर पुराने स्थान पर लगेंगी। साथ ही उन्होंने अंबेडकर पार्क की सफाई करने उसका रख रखा दुरूस्त करने के निर्देश भी नगर निगम के अधिकारियों को दिये।

महापौर ने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा से की गयी छेडछाड़ दुर्भाग्यपूर्ण है, यह माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी हो सकती है, पुलिस की जांच में पूरी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए नगर निगम की ओर से पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं।

वार्ता के बाद अंबेडकर जी की प्रतिमा की धुलाई की गयी और मेयर सहित मौके पर मौजूद सभी लोगों ने माल्यार्पण एवं दीप जलाकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी गयी। जिसके बाद दलित समाज का धरना समाप्त हो गया।

इस अवसर पर पूर्व मेयर रामपाल सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, बीपी सिंह, अयोध्या प्रसाद आजाद नरेश सागर, गोपी सागर, राजकुमार सागर, दीपक सागर, रंजीत सागर, शिव कमार शिबू, सुशील सागर, कांता प्रसाद, जय सागर, सुशील भारती, हरीश सागर, राम चन्द्र, राजू सागर, राजपाल ससागर, नरेन्द्र सिंह, दलीप सागर, हरीश चौधरी, केपी गंगवार, दीपक कुमार आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन।

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री