काशीपुर बार एसोसिएशन भवन में पहुंचने पर जिला जज का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

काशीपुर बार एसोसिएशन भवन में पहुंचने पर जिला जज का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत

काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन भवन में पहुंचने पर जिला जज सिकंद कुमार त्यागी का अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक माल्यार्पण कर स्वागत किया।‌ साथ ही उन्हें काशीपुर बार एसोसिएशन की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। जिला जज ने समस्याओं के जल्द निस्तारण हेतु आश्वस्त किया।‌ कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे ने, जबकि मंच संचालन उप सचिव सूरज कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी रितेश कुमार श्रीवास्तव, मोनिका मित्तल, पायल सिंह, सचिन कुमार, विनीत कुमार श्रीवास्तव, करिश्मा डंगवाल, चेतन सिंह गौतम के अतिरिक्त काशीपुर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनूप कुमार शर्मा, सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी, उपसचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, ऑडिटर हिमांशु बिश्नोई, पुस्तकालय अध्यक्ष सतपाल सिंह बल, प्रेस प्रवक्ता दुष्यंत चौहान, महिला उपाध्यक्ष रश्मि पाल, कार्यकारी सदस्यगण कामिनी श्रीवास्तव, नरेश कुमार पाल, अर्पित कुमार सौदा, अमित कुमार गुप्ता, अमृत पाल सिंह, अमितेश सिसोदिया, अविनाश कुमार, नरदेव सिंह सैनी, सनत कुमार पैगिया, पूर्व अध्यक्ष उमेश जोशी, आनन्द रस्तोगी, धर्मेन्द्र तुली, इन्दर सिंह, अरविन्द सिंह, शहाना परवीन, ऐनुल हक़, गिरिराज सिंह, अर्पित सिंह चौहान, शिवम अग्रवाल रामकुंवर चौहान, कविता चौहान, प्रसून वर्मा, महेश कुमार, समर्थ विक्रम, सुशील चौधरी, विवेक मिश्रा, अजय सैनी, चांद मोहम्मद, विकास अग्रवाल, संजय रुहेला, अनूप विश्नोई, निर्भय चौधरी, लवेन्द्र, कैलाश बिष्ट, मुनिदेव विश्नोई, बलवंत लाल, विवेक मिश्रा, अमिताभ सक्सेना, महेंद्र चौहान, अनिल शर्मा, राजाराम, नईम अहमद, सुंदर सिंह, विकास बुढ़ाकोटी, सुरेन्द्र पाल सिंह, आलोक माथुर, मोहम्मद नईम, सुहेल आलम, अंसारी, वकील सिद्दीकी, प्रीति शर्मा, गोमती चौहान व मुजीब अहमद आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में भोले – भाले लोगों के साथ ठगी करने वाले साईबर फ्राड गैंग का हुआ पर्दाफाश 

ऊधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 25000 रुपए के ईनामी को ऊधम सिंह नगर पुलिस ओर STF कुमाऊ की संयुक्त टीम ने हिमाचल प्रदेश से किया गिरफ्तार