उधम सिंह नगर । एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन NBW व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में आज न्यायालय के अनुपालन में वारंटी(1) राम सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई को फौजदारी वाद संख्या 702/17धारा 135 विद्युत अधिनियम में गिरफ्तार किया गया और न्यायालय पेश किया जा रहा है।