रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप के सरस्वती शिशु निकेतन स्कूल में एक tele. law का अवेयरनेस प्रोग्राम कराया गया

Spread the love

रिपोटर राजीव कुमार

रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप के सरस्वती शिशु निकेतन स्कूल में एक tele. law का अवेयरनेस प्रोग्राम कराया गया

रुद्रपुर।रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप के सरस्वती शिशु निकेतन स्कूल में एक tele. law का अवेयरनेस प्रोग्राम कराया गया।एडवोकेट अभिषेक गुप्ता द्वारा उनको न्याय विभाग द्वारा दी गई जानकारी को समझाया गया। Tele law प्रोग्राम के बारे में लोगों को बताया गया। और स्कूल के सभी अध्यापको को उनकी जानकारी दी गई। कि भारत सरकार द्वारा न्याय विभाग के द्वारा Tele law प्रोग्राम चलाया गया।जिसमें निशुल्क कानूनी जानकारी दी जाती है।इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक इंद्रजीत पाल शुभम निषाद एवं अध्यापक, चंद्रावती मंडल,सौरभ कुमार पाल, कुमारी पूर्णिमाहालदार,ज्योति आई, वंदना पाटीदार, मुन्नी जोशी, सुनीता यादव,पूनम आईच,रिया डे,राखी पूजा,सोनू,अंकित यादव, मुस्कान आदि लोग मौजूद थे।

More From Author

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अवैध नशा तथा नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त एक्शन। एसएसपी महोदय के निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा 27 हजार लीटर लाहन (कच्ची शराब बनाने का माल) किया नष्ट

रुद्रपुर। बुधवार शाम को नेशनल हाईवे 74 के पास सड़क किनारे मोहनपुर नंबर एक गांव के खेत में बैग में बंद एक महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।