उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। वार्ड नंबर एक, तीन पानी धाम के पास बगिया से सटे एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई।

Spread the love

राजीव कुमार गौड

उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। वार्ड नंबर एक, तीन पानी धाम के पास बगिया से सटे एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई।

आग इतनी तेजी से फैली कि घर में रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति को संभलने का मौका तक नहीं मिला और कुछ ही मिनटों में पूरा घर आग की चपेट में आ गया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बुजुर्ग दंपत्ति का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। इस दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी और हड़कंप मच गया।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

More From Author

रुद्रपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय, में द्वितीय उत्तराखंड कप पेंचक सिलाट चौंपियनशिप का समापन समारोह आयोजित किया गया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने रुद्रपुर क्षेत्र के 10 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास / लोकार्पण कर जनता क़ो किया समर्पित विधायक शिव अरोरा बोले नये साल पर रुद्रपुर की जनता क़ो दस करोड़ के विकास कार्यों की सौगात