सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में जीती ट्रॉफी

Spread the love

 

सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में जीती ट्रॉफी

आशीष जोशी व रूमा यादव रहे विजेता

काशीपुर। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित अन्तरविद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता डी. एस. बी. कैम्पस नैनीताल में आयोजित की गयी जिसमें कुमाऊँ विश्वविद्यालय के 10 विद्यालयों के 20 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर पक्ष व विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किये। विषय था “जनसंख्या का लाभांश प्राप्त कर रहे हैं या नहीं”। सभी वक्ताओं ने पुरजोर तरीके से अपनी बात निर्णायक मण्डल के समक्ष प्रस्तुत की। निर्णायक मण्डल ने सभी की बात ध्यान से सुनकर अपना निर्णय कुमाऊँ विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। निर्णायक मण्डल के निर्णय के अनुसार डॉ नागेन्द्र शर्मा ने निर्णय की घोषणा की जिसमें प्रथम स्थान सर्वाधिक अंक प्राप्त कर काशीपुर के सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लॉ कॉलेज ने प्राप्त किया तथा दूसरा स्थान डी.एस.बी. कैम्पस नैनीताल ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम आशीष जोशी, रूमा व टीम मैनेजर दीपक गुप्ता को उपस्थित अतिथिगण एल.एस. लोधियाल, मुख्य अथिति एल.एम. जोशी एवं आयोजक डॉ. संतोष कुमार ने बधाई दी।

विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय, निदेशक डॉ. केवल कुमार, प्राचार्य (लॉ) डॉ. आरएन सिंह, निदेशक प्रशासन (लॉ) पीके बक्शी, प्राचार्या (यूजी) डॉ. निमिषा अग्रवाल एवं लॉ विभाग के रजिस्ट्रार सुधीर कुमार दुबे सहित समस्त फैकल्टी व स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

डॉ. आर. एन. सिंह

प्राचार्य (लॉ)

More From Author

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार  पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था   क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के दिशा-निर्देशन मे  प्रभारी निरीक्षक  के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा वाछीत अभियुक्तो के विरुद्द कार्यवाही करते हुए

जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ने किया कमल सिंह को सम्मानित। कमल की मेहनत और संघर्ष की कहानी सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है भारत भूषण चुघ, अध्यक्ष, जिला जु-जित्सू एसोसिएशन।

काशीपुर पुलिस को बड़ी सफलता लगभग एक करोड़ की स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

चंद्रावती तिवारी पीजी कॉलेज में डाक्यूमेन्ट्री फिल्म के माध्यम से नशा न करने के प्रति जागरूक किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *