केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी महिला आरक्षण बिल जिसे नारी शक्ति वंदन अधिनियम के नाम से लाया गया है, पारित होने पर ऐतिहासिक बताते हुए देश की यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है।
केंद्रीय मंत्री श्री अजय भट्ट ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रगति के पद पर चल रही केंद्र सरकार द्वारा संसद के विशेष सत्र को बुलाकर महिला आरक्षण बिल नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 पेश किया गया जिसे लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी प्रचंड बहुमत के साथ हरी झंडी मिल गई है। श्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने महिला आरक्षण के वोटिंग से पहले सांसदों से अपील भी की थी की नारी शक्ति के विशेष सम्मान के लिए इस बिल को लाया जाना आवश्यक है श्री भट्ट ने कहा कि इस बिल के लागू होने के बाद महिलाओं को लोकसभा व विधानसभा में 33% सीटों का आरक्षण मिलेगा जो कि देश में नारी सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक बदलाव साबित होगा। श्री भट्ट ने पुनः नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 लोकसभा और राज्यसभा से पास होने पर प्रधानमंत्री जी को बधाई प्रेषित की है।