ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप की उपस्थिति में ब्लॉक के नवनिर्मित भवन का हुआ शुभारंभ

Spread the love

ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप की उपस्थिति में ब्लॉक के नवनिर्मित भवन का हुआ शुभारंभ

काशीपुर में ब्लाक की नव निर्मित भवन का मंगलवार को सुवह ग्यारह बजे करीब ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप की मौजूदगी मे पूजा अर्चना के साथ कार्यालय का सुभारम्भ किया गया है इस नये भवन के निर्माण मे लगभग तीन करोड पचास लाख रुपये की धनराशि खर्च हुई है जो लगभग दो वर्ष के दोरान बनकर तैयार की गयी है जिसमे सभागार भवन, लेखाकार , खण्ड विकास अधिकारी ,ब्लाक प्रमुख, एन. आर. एल. एम. , कम्प्युटर रुम, सहायक ब्लाक कार्यालय से लेकर समस्त विभागिय अधिकारिओ के वैठने के लिए सुविधाएं उपलब्ध की गयी है l इस दौरान ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि काशीपुर ब्लाक की पुरानी विल्डिन्ग जर्जर होने के कारण अक्सर समस्या वनी रहती थी जिसको लेकर दो वर्ष से नई विल्डिन्ग का निर्माण चल रहा था जिसका पन्द्रह मई 2023 को मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ओर ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप की मौजूदगी मे नये ब्लाक भवन का उदघाटन किया गया था ओर आज इस नये भवन में विकास खण्ड के सभी कार्यालयों का काम सुचारू रूप से प्रारम्भ कर दिया गया है l उधर विकास खण्ड अधिकारी कुन्दन सिंह बिश्ट ने भी सभी लोगो को सुभकामनाये दी गई है l

l

More From Author

रामनगर रोड स्थित राजपूताना कॉलेज में गणेश उत्सव का आयोजन हुआ

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय स्थित राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय में निःशुल्क पैथोलॉजीकल परीक्षण हेतु पैथोलॉजीकल कलेक्शन सेन्टर का शुभारम्भ किया – निशुल्क होंगी 270 प्रकार की जांचें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *