ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप की उपस्थिति में ब्लॉक के नवनिर्मित भवन का हुआ शुभारंभ
काशीपुर में ब्लाक की नव निर्मित भवन का मंगलवार को सुवह ग्यारह बजे करीब ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप की मौजूदगी मे पूजा अर्चना के साथ कार्यालय का सुभारम्भ किया गया है इस नये भवन के निर्माण मे लगभग तीन करोड पचास लाख रुपये की धनराशि खर्च हुई है जो लगभग दो वर्ष के दोरान बनकर तैयार की गयी है जिसमे सभागार भवन, लेखाकार , खण्ड विकास अधिकारी ,ब्लाक प्रमुख, एन. आर. एल. एम. , कम्प्युटर रुम, सहायक ब्लाक कार्यालय से लेकर समस्त विभागिय अधिकारिओ के वैठने के लिए सुविधाएं उपलब्ध की गयी है l इस दौरान ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि काशीपुर ब्लाक की पुरानी विल्डिन्ग जर्जर होने के कारण अक्सर समस्या वनी रहती थी जिसको लेकर दो वर्ष से नई विल्डिन्ग का निर्माण चल रहा था जिसका पन्द्रह मई 2023 को मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ओर ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप की मौजूदगी मे नये ब्लाक भवन का उदघाटन किया गया था ओर आज इस नये भवन में विकास खण्ड के सभी कार्यालयों का काम सुचारू रूप से प्रारम्भ कर दिया गया है l उधर विकास खण्ड अधिकारी कुन्दन सिंह बिश्ट ने भी सभी लोगो को सुभकामनाये दी गई है l
l