उत्तराखंड फेंसिंग संगठन द्वारा आगामी 9 और एवं 10 सितंबर को जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में प्रथम सब जूनियर अंडर 14 तथा प्रथम जूनियर अंडर 20 स्टेट रैंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों का फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया में पंजीकृत होना अनिवार्य है। अतः उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर तलवारबाजी के खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि वह दिनांक 7 सितंबर 2023 तक तलवारबाजी संघ की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवा ले साथ ही यह भी सूचित किया जाता है कि प्रतियोगिता में प्रतिभा करने हेतु खिलाड़ियों की आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से पहले अपना आधार कार्ड एवं डोमिसाइल मूल रूप से प्रस्तुत करना होगा साथ ही खेल संबंधी उपकरण भी स्वयं लाना होगा । सब जूनियर अंडर 14 प्रतियोगिता दिनांक 9 सितंबर तथा जूनियर अंडर 20 प्रतियोगिता 10 सितंबर को आयोजित की जाएगी । अन्य जानकारी हेतु इच्छुक खिलाड़ी अनुराग चौधरी (8319902838) से संपर्क कर सकते हैं।