श्रीराम कॉलेज काशीपुर में एम0 बी0 ए0 की कक्षाओं का शुभारंभ
काशीपुर श्रीराम कॉलेज काशीपुर में आज एम0 बी0ए0 की कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सभी नव प्रवेशित छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ0 योगराज सिंह ने किया उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपका दृष्टिकोण किसी भी कार्य के प्रति सकारात्मक हो तो आपको उसमे सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को एम0 बी0 ए0 कोर्स करने के बाद भविष्य में आने वाले रोजगार के अवसरों के बारे में चर्चा की तथा अंबानी भाइयों का उदाहरण देते हुए कहा कि सफलता व विफलता का यह एक आदर्श उदाहरण है। उन्होंने छात्र छात्राओं को कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं से परिचित कराया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक डॉ0 योगराज सिंह एवं प्रबंधन विभाग के सभी प्राध्यापक – प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।