महिलाओ ने,अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ चौकी में धरना कर सौंपी तहरीर।

Spread the love

महिलाओ ने,अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ चौकी में धरना कर सौंपी तहरीर।

सितारगंज विधानसभा क्षेत्र शक्तिफार्म के ग्रामसभा जयनगर, पिपलिया, में संचालित होटलो में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आक्रोशित महिलाओ ने शक्तिफार्म पुलिस चौकी में धरना प्रदर्शन किया।साथ ही चौकी प्रभारी को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।आक्रोशित महिलाये चौकी प्रभारी के आश्वासन के बाद शांत हुये।तहरीर में महिलाओ ने कहा की
जय नगर गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान में रोजाना अवैध कच्ची शराब का विक्रय किया जाता है एवं अपने प्रतिष्ठान में लोगों को बिठाकर शराब पिलाया जाता है जिस कारण गाँव के नवयुवकों का भविष्य खराब हो रहा है तथा ग्रामीण शराब के आदी होते जा रहे है जिससे गाँव का माहौल खराब हो रहा है। उक्त शराब विक्रेताओं को मना करने पर लड़ाई को आमादा हो जाते हैं।
अवैध शराब के बिक्री की रोकथाम के लिए गाँव के महिला संगठन की अध्यक्षा माया मण्डल, सहित अन्य कई महिलाओं द्वारा उक्त व्यक्तियों के प्रतिष्ठान में जाकर शराब विक्री करने से मना किया गया किन्तु शराब विक्रेता पूर्व की भाँति रोजाना शराब विक्री कर रहे है जिस कारण महिलाओं को उक्त दुकानों के सामने से गुजरना मुश्किल हो गया है क्योंकि शराबी लोग शराब पीकर महिलाओं पर झीटा -कसी करते रहते हैं।
बिक्री पर रोक लगाने तथा दोषियों पर कार्यवाही की मांग पर अड़े महिलाओ को चौकी प्रभारी जगदीश चंद्र तिवारी ने आश्वाशन दिया और कहा अवैध शराव पर जल्द ही अंकुश लगाया जायेगा ,अपराध में लिप्त दोषिओ को चिन्हित कर उचित कार्यवाही की जायेगी । जी

More From Author

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाजपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल रोड स्थित लेवड़ा नदी का निरीक्षण किया

विधायक शिव अरोरा ने कोशल विकास मिशन के अंतर्गत मेधावी छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *