आज दिनांक 27/8/2020को ट्रांजिट कैम्प दुर्गा मंदिर में पूजा कमेटी की मीटिंग हाउस की गई जिसमें सर्व समिति से दिलीप अधिकारी को 2023 दुर्गा पूजा कमेटीट्रांजिट कैम्प का अध्यक्ष बनाया गया सचिन में महेश राय उपाध्यक्ष में हरि चांद सरकार सह उपाध्यक्ष विजय कुमार डे उपसचिव में रोहित कुमार अधिकारी किशोर डे अभिजीत विशाल कुमार कोषाध्यक्ष में सर्व सम्मति से प्रदीप सहा को बनाया गया है इस अवसर पर कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा की इस बार मां दुर्गा की भव्य पूजा ट्रांजीट कैम्प की जनता के अनुरूप ही होगा एवम सभी वरिष्ठ लोगो को सम्मान करते हुए कार्य किया जायेगा बही युवा कार्यकर्ताओ को लेकर सभी प्रोग्राम किया जायेगा इस अवसर पर तरुण दत्ता परमल राय प्रभाषणकर जापान चौधरी अर्जुन विश्वास देवाशीष मंडल शुभम दास मानस बैरागी मनोज राय पिंटू गांगुली चंद्रशेखर गांगुली संजीव विश्वास कबीर दास सुमित दास रॉबिन विश्वास शंकर विश्वास कृष्ण पद विश्वास सुकुमार अधिकारी गौरव दास विक्की सरकार बाबू सरदार आलोक राय आदि मौजूद थे

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

ट्रांजिट कैम्प दुर्गा मंदिर में पूजा कमेटी की मीटिंग हाउस की गई जिसमें सर्व समिति से दिलीप अधिकारी को 2023 दुर्गा पूजा कमेटीट्रांजिट कैम्प का अध्यक्ष बनाया गया सचिन में महेश राय उपाध्यक्ष में हरि चांद सरकार सह उपाध्यक्ष विजय कुमार डे उपसचिव में रोहित कुमार अधिकारी किशोर डे अभिजीत विशाल कुमार कोषाध्यक्ष में सर्व सम्मति से प्रदीप सहा को बनाया गया है इस अवसर पर कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा की इस बार मां दुर्गा की भव्य पूजा ट्रांजीट कैम्प की जनता के अनुरूप ही होगा एवम सभी वरिष्ठ लोगो को सम्मान करते हुए कार्य किया जायेगा बही युवा कार्यकर्ताओ को लेकर सभी प्रोग्राम किया जायेगा इस अवसर पर तरुण दत्ता परमल राय प्रभाषणकर जापान चौधरी अर्जुन विश्वास देवाशीष मंडल शुभम दास मानस बैरागी मनोज राय पिंटू गांगुली चंद्रशेखर गांगुली संजीव विश्वास कबीर दास सुमित दास रॉबिन विश्वास शंकर विश्वास कृष्ण पद विश्वास सुकुमार अधिकारी गौरव दास विक्की सरकार बाबू सरदार आलोक राय आदि मौजूद थे

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने खटोला ग्रामसभा मे एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया शिलान्यास लोकार्पण विधायक बोले रुद्रपुर मे विकास कार्यों क़ो मिली रफ्तार

रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज प्राचीन मोटा महादेव मंदिर, बेलनाग करतारपुर रोड, रुद्रपुर में पहुंचकर भगवान शिव के प्राचीन शिवलिंग पर विधिवत जलाभिषेक कर कार्यकर्ताओं के साथ ॐ नमः शिवाय मंत्र का सामूहिक जाप कर सोमनाथ मंदिर की अखंडता एवं सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए प्रार्थना व संकल्प लिया

प्रो. अतुल जोशी को राजभाषा पुरस्कार प्राप्ति के अवसर पर श्रीराम कॉलेज काशीपुर में अभिनन्दन

ट्रांजिट कैम्प दुर्गा मंदिर में पूजा कमेटी की मीटिंग हाउस की गई जिसमें सर्व समिति से दिलीप अधिकारी को 2023 दुर्गा पूजा कमेटीट्रांजिट कैम्प का अध्यक्ष बनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *