बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे अस्पताल का औचक निरीक्षण कर बंद कराने के आदेशों के विरुद्ध धड़ल्ले से चल रहे अस्पताल का प्रभारी चिकित्साधिकारी ने पुलिस की मौजूदगी में पुनः बन्द करा दिया

बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे अस्पताल का औचक निरीक्षण कर बंद कराने के आदेशों के विरुद्ध धड़ल्ले से चल रहे अस्पताल का प्रभारी चिकित्साधिकारी ने पुलिस की मौजूदगी में पुनः बन्द करा दिया

 

 

 

 

 

 

 

दिनेशपुर । बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे अस्पताल का औचक निरीक्षण कर बंद कराने के आदेशों के विरुद्ध धड़ल्ले से चल रहे अस्पताल का प्रभारी चिकित्साधिकारी ने पुलिस की मौजूदगी में पुनः बन्द करा दिया । हालांकि जिस समय निरीक्षण किया गया उस समय अस्पताल में न तो कोई चिकित्सक मौजूद था और न ही मरीज । बाद में टीम ने थाने पहुंचकर अस्पताल के खिलाफ तहरीर दी ।

 

ज्ञात हो नगर के शमशान घाट निकट न्यू लाइफ लाइन अस्पताल का संचालन हो रहा था । किसी व्यक्ति ने अस्पताल के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर कहा अस्पताल बिना दस्तावेज के संचालित हो रहा है । जिसके बाद गदरपुर के चिकित्साधिकारी डॉ संजीव सरना की टीम ने 14 अगस्त को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया । अस्पताल में न तो कोई चिकित्सक मिला और न ही दस्तावेज मिले । जिसके बाद टीम ने हिदायत देकर रजिस्ट्रेशन न होने तक अस्पताल को बंद करने के आदेश दिए । शुक्रवार की देर रात्रि गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ संजीव सरना , दिनेशपुर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ प्रदीप पांडेय ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया । तो अस्पताल खुला मिला । हालांकि स्टाफ के लोग टीम को देखते ही फरार हो गए । बाद में एसआई संतोष कुमार व पुलिस टीम के मौजूदगी में अस्पताल में ताला लगाकर सिल कर दिया गया । उधर टीम ने थाने पहुंचकर अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की बात कही ।

More From Author

विधायक शिव अरोरा के सफल प्रयासों से रुद्रपुर डिग्री कॉलेज को मिलेगी आईटी लैब व गर्ल्स हॉस्टल , 6 करोड़ 27 लाख की धनराशि हुई जारी,विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का जताया आभार

चंपावत में करोड़ो की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *