चंद्रावती तिवारी कन्या पीजी कॉलेज में “वीरों का वंदन” कार्यक्रम में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये।

Spread the love

चंद्रावती तिवारी कन्या पीजी कॉलेज में “वीरों का वंदन” कार्यक्रम में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये।

चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवियों द्वारा “वीरों का वंदन” कार्यक्रम में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। स्वंयसेवी हिमानी गौनियाल ने “नमन करो उन वीरों को” शीर्षक कविता के माध्यम से शहीदों के बलिदानों का स्मरण कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय, कार्यक्रम अधिकारी रा0से0यो0 डॉ0 वन्दना सिंह, डॉ0 गीता मेहरा, डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 दीपा चनियाल, डॉ0 रंजना, डॉ0 ज्योति रावत, डॉ0 ज्योति गोयल, डॉ0 मंगला, प्राची धौलाखण्डी, शीतल अरोरा, शिवानी साह, पवन कुमार, किरन, सृष्टि सिंह आदि उपस्थित थे।

More From Author

दिल्ली में केंद्र सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके आवास पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शिष्टाचार भेंट कर किच्छा स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में 100 फीट ऊंची प्रतिमा एवं स्मृति पार्क के निर्माण हेतु केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

“सड़क नहीं तो वोट नहीं” के नारे के साथ ओम विहार वासियों ने फ्लेक्सी लगाकर जनप्रतिनिधि का विरोध किया

14 अगस्त को विभाज विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम को लेकर विधायक शिव अरोरा ने रखी रूपरेखा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई केन्द्रीय मंत्री व राज्य के कैबिनेट मंत्री होंगे शामिल, विधायक बोले हिन्दू बंगाली समाज के सम्मान में अब तक का सबसे भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *