22वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस / वाहिनी कुश्ती/भारोत्तोलन/बॉक्सिंग / वेट लिफ्टिंग/ बॉडी बिल्डिंग /आर्म कुश्ती / पावर लिफ्टिंग / कबड्डी प्रतियोगिता 2023 तृतीय दिन के परिणाम

आज दिनांक 30.07.2023 पुलिस लाइन रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर मे खेल प्रतियोगिता के तृतीय दिन के परिणाम पर एक नजर –

भारोत्तोलन(महिला) प्रतियोगिता में अल्मोड़ा की ममता के द्वारा 45 ,हरिद्वार की दीपा मेहरा द्वारा 55 किलोग्राम वजन उठाया गया वही मनदीप कौर 31 बटालियन द्वारा 76 किलोग्राम वजन उठाया गया। कुश्ती(पुरुष) प्रतियोगिता में 79kg वर्ग में 31 बटालियन पीएसी ने रजनीश यादव विपिन 40 बटालियन को हराया 97kg वर्ग में 31 बटालियन पीएसी के देवेन्द्र सिंह ने देहरादून के मोहित राठी को हराया,वही 125kg वर्ग में देवेंद्र मेहता 31 बटालियन पीएसी ने अमित देवरानी उधम सिंह नगर को हराया। कुश्ती(महिला) 65kg वर्ग में 31 बटालियन पीएसी की विमला ने 40 बटालियन की सविता को हराया,वही 76kg वर्ग में हरिद्वार की रजनी बिष्ट ने लता जीना 31 बटालियन पीएसी को हराया । कब्बड़ी(पुरुष) प्रतियोगिता में 46 बैटिलियन पीएसी द्वारा जनपद टिहरी को 18 अंकों से हराया गया,वही 40 बटालियन पीएसी द्वारा जनपद हरिद्वार को 20 अंको से हराया गया।

मीडिया सेल
जनपद उधमसिंहनगर

More From Author

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी एक अगस्त को तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा

*22वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस / वाहिनी कुश्ती/भारोत्तोलन/बॉक्सिंग / वेट लिफ्टिंग/ बॉडी बिल्डिंग /आर्म कुश्ती / पावर लिफ्टिंग / कबड्डी प्रतियोगिता 2023 तृतीय दिन के परिणाम* आज दिनांक 30.07.2023 पुलिस लाइन रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर मे खेल प्रतियोगिता के तृतीय दिन के परिणाम पर एक नजर – *भारोत्तोलन(महिला)* प्रतियोगिता में अल्मोड़ा की ममता के द्वारा 45 ,हरिद्वार की दीपा मेहरा द्वारा 55 किलोग्राम वजन उठाया गया वही मनदीप कौर 31 बटालियन द्वारा 76 किलोग्राम वजन उठाया गया। *कुश्ती(पुरुष)* प्रतियोगिता में 79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *