रिपोर्टर राजीव कुमार
उदयीमान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है सरकार : चुघ
रूद्रपुर । देवभूमि उत्तराखंड में जब से मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने कार्यभार ग्रहण किया है राज्य के हर आयु वर्ग के उदयीमान खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहित कर उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे लाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। यह बात डिसेबल्ड स्पोटिंग सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने आज मनोज सरकार स्टेडियम में आयोजित मा० मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति उन्नयन योजना के अन्तर्गत रूद्रपुर ब्लॉक स्तरीय चयन ट्रायल कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बालक बालिकाओं को प्रारंभ से ही विभिन्न खेलों का बेहतर प्रशिक्षण देकर उन्हें खेलों की बारीकियां बताई जाती है। ताकि उससे सीख कर वह खेलों में राज्य एवं देश का नाम गौरवान्वित कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खेल छात्रावासों में खिलाड़ियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। साथ ही उदयीमान खिलाड़ियों को सरकार की ओर से प्रतिमाह 1500 सौ रुपए की छात्रवृत्ति भी उपलब्ध कराई जाती है। श्री चुघने कहा कि आज मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में 6 आयु वर्ग के बालिकाओं की चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। जिसमें 8 से 9 वर्ष, 9 से 10 वर्ष, 10 से 11 वर्ष, 11 से 12 वर्ष, 12 से 13 वर्ष तथा 13 से 14 वर्ष तक की आयु वर्ग में प्रत्येक वर्ग के 6 बालिकाओं का चयन किया गया। इसी प्रकार 6 वर्गों में 36 बालकों का भी चयन किया जाएगा। श्री चुघने कहा कि आज प्रदेश के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी भी व्यक्तिगत रूप से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे और खेल एवं खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे है। श्री चुघ ने सभी चयनित उदयीमान खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बालिका वर्ग के ब्लॉक स्तरीय चयन ट्रायल्स में रूद्रपुर ब्लॉक से 5 एवं न्याय पंचायतों के 25 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता ने की, अनूप दत्ता, राजा भारद्वाज, सुरेश पाण्डे उप निदेशक खेल उक्त चयन ट्रायल्स प्रतियोगिता के अतिथि थे। प्रतियोगिता का संचालक कमल किशोर सक्सेना, संयोजक खेल समन्वयक एवं संयोजक – प्रधानाचार्य डा० अरूण कुमार सिंह ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक लक्ष्मण सिंह ताकुली, राजेन्द्र सिह भाकुनी, हरीश राम, सुरेश बिष्ट, केश कुमार, डा० उमा शंकर, कैलाश वर्मा, महेश चंद आदि थे।