स्वयं को SOG कर्मी बताकर बोलेरो गाड़ी लूटने तथा रंगदारी मांगने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

रिपोर्टर राजीव कुमार

स्वयं को SOG कर्मी बताकर बोलेरो गाड़ी लूटने तथा रंगदारी मांगने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो कार व वादी से लूटी गयी बोलेरो कार बरामद

दिनांक 19/07/2023 को कमलेश कश्यप पुत्र जानकी प्रसाद निवासी – डिबडिबा विलासपुर रामपुर उ0प्र0 ने थाना पंतनगर आकर अवगत कराया कि अफताब, गुड्डु व उसके साथी सलमान द्वारा दिनांक 18/07/2023 को इम्पीरियल चौक सिड़कुल में उसकी बुलेरो कार UK07AH7187 को रोका तथा अपने आप को SOG का कर्मी बताकर उसकी बुलेरो गाडी को लूट लिया तथा गाडी छोडने के नाम पर रुपये मांगने लगे। सूचना पर थाना पंतनगर पर F.I.R NO- 144/2023 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।
SOG कर्मी बताकर बुलेरो लूटने की घटना के अनावरण हेतु सुरागरसी पतारसी पर एस0ओ0जी0 व थाना पंतनगर पुलिस द्वारा दिनांक 20/07/2023 को उक्त घटना में वांछित अभियुक्त गण आफताब, गुड्डू व सलमान के कब्जे से लूटी गयी वाहन बुलेरो व घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो UK18D4683 को काशीपुर रोड़ फ्लाई ओवर रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया हैं । पकडे गए अभियुक्त आफताब का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है, जिसकी जानकारी की जा रही हैं ।

लूटी गयी सम्पत्ति का विवरण-बुलेरो कार UK07AH7187

बरामद माल का विवरण
1. बुलेरो कार UK07AH7187
2. स्कॉर्पियो UK18D4683 (घटना में प्रयुक्त )
गिरफ्तार अभियुक्त गण-
1. आफताब पुत्र मो0 अली निवासी- विवेक नगर वार्ड नं0-9 थाना ट्राजिट कैम्प ।
2. जलीस अहमद उर्फ सलमान पुत्र फरजन अली निवासी – वार्ड नं0-15 पहाड़गंज थाना रुद्रपुर ।
3. मो0 हनीफ उर्फ गुड्डु पुत्र सद्दीक अहमद निवासी – वार्ड नं0-15 पहाड़गंज रुद्रपुर ।

More From Author

देहरादून । कतार, दोहा में आयोजित वर्ल्ड स्कॉलर्स कप की पदक विजेता वैनटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल में

नशामुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत, उधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही। 105 ग्राम अवैध स्मैक सहित कुख्यात स्मैक तस्कर, उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *