काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मोदी सरकार का पुतला फूंका गया
काशीपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट के फैसले पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करन माहरा
के निर्देशानुसार कांग्रेसजनों द्वारा काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में यहां महाराणा प्रताप चौक पर मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र की आवाज को सरकार दबाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी युवाओं की विचारधारा से जुड़े हैं। आज देश का हर एक नागरिक राहुल गांधी द्वारा चलाई गई भारत जोड़ो यात्रा से जुड़कर एकता की मिसाल कायम कर रहा है। ऐसे में भाजपा सरकार द्वारा राहुल गांधी को साजिशन फंसाने की कोशिश की जा रही है, जिसका समस्त कांग्रेस जन विरोध करते हैं। पुतला दहन कार्यक्रम में मनोज जोशी एडवोकेट, अरुण चौहान, इंदुमान, अलका पाल, नौशाद हुसैन, पार्षद अनीस अंसारी, मंसूर अली मंसूरी, मंसूर अली मेफेयर, जितेंद्र सरस्वती, जफर मुन्ना, सुरेंद्र सागर, मोहम्मद हनीफ गुड्डू, सद्दाम हुसैन, माजिद अली, चौधरी बदरुद्दीन, राजू छीना, कमल गुजराल, ब्रह्मा पाल, अफसर अली, शादाब खान व इरशाद गुड्डू आदि कांग्रेसी थे।