नमूना में सेंट्रो कार वाले ने 2 लोगों को मौत के घाट उतारा था पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Spread the love

 

बाजपुर = दिनांक 01-07-2023 को वादी मुकदमा श्री सराफत पुत्र श्री जुम्मन शाह निवासी नई सड़क बरहैनी थाना बाजपुर जिला उधमसिंहनगर द्वारा थाना हाजा में दाखिल तहरीर बाबत दिनांक 01.07.2023 को प्रार्थी का पुत्र मौ० आरिफ उम्र लगभग 31 वर्ष, पुत्र वधु गुड़िया उर्म्र लगभग 30 वर्ष एवं पोती लीजा उर्म्र लगभग 1 वर्ष बाजपुर की ओर से अपने घर बरहैनी की ओर अपनी मोटर साईकिल UK-18-O-3502 से आ रहे थे तथा बच्ची को पेशाब कराने रूक गये, तभी ग्राम नमूना में विपरीत दिशा हल्द्वानी की ओर से तेज गति से आ रही सेन्ट्रो कार जिसका रजि0 नंबर UK-06-X-6676 के चालक द्वारा मेरे पुत्र की खड़ी मोटर साईकिल एवं मेरे पुत्र, पुत्र वधु को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मेरे पुत्र की मोटर साईकिल क्षतिग्रस्त हों गई, मेरा पुत्र एवं मेरी पुत्र वधु गंभीर रूप से घायल हो गये एवं पोती को भी चोटे आयीं, मेरे पुत्र एवं पुत्र वधु को राजकीय चिकित्सालय बाजपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा मेरे पुत्र को मृत घोषित कर दिया गया एवं पुत्र वधु को हल्द्वानी कृण्णा अस्पताल के लिये भेज दिया गया जहां उसको भी चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। उसी दौरान उपरोक्त सेन्ट्रो कार चालक द्वारा मेरे पुत्र के अलावा भी दो अन्य मोटर साईकिल सवारों को भी टक्कर मारी गयी जिनकी मोटर साईकिल भी क्षतिग्रस्त हों गयीं तथा वे मोटर साईकिल सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गयें, के आधार पर थाना बाजपुर में मुकदमा FIR NO 305-2023 U/S 279,304A,337,338,427 IPC बनाम चालक वाहन सेन्ट्रो कार रजिस्ट्रेशन संख्या UK-06-X-6676 नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया था। दिनांक 02-07-2023 को दौराने विवेचना विवेचक उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट द्वारा उक्त सेंट्रो कार चालक राजकुमार पुत्र ध्यान सिंह निवासी रहमतगंज मसवासी थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 31 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा वाहन सेन्ट्रो कार रजिस्ट्रेशन संख्या UK-06-X-6676 को कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त का 14 योग रिमांड स्वीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में उप कारागार हल्द्वानी भेज दिया है।

नाम पता अभियुक्त –राजकुमार पुत्र ध्यान सिंह निवासी रहमतगंज मसवासी थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 31 वर्ष ।

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

पहले दिन देहरादून के शिवालयों में भक्‍तों की भीड़, जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर की भोलेनाथ की आराधना

एसी सी गुड़िया आईएमटी के बी.काम (ऑनर्स) पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रर्दशन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *