बाजपुर = दिनांक 01-07-2023 को वादी मुकदमा श्री सराफत पुत्र श्री जुम्मन शाह निवासी नई सड़क बरहैनी थाना बाजपुर जिला उधमसिंहनगर द्वारा थाना हाजा में दाखिल तहरीर बाबत दिनांक 01.07.2023 को प्रार्थी का पुत्र मौ० आरिफ उम्र लगभग 31 वर्ष, पुत्र वधु गुड़िया उर्म्र लगभग 30 वर्ष एवं पोती लीजा उर्म्र लगभग 1 वर्ष बाजपुर की ओर से अपने घर बरहैनी की ओर अपनी मोटर साईकिल UK-18-O-3502 से आ रहे थे तथा बच्ची को पेशाब कराने रूक गये, तभी ग्राम नमूना में विपरीत दिशा हल्द्वानी की ओर से तेज गति से आ रही सेन्ट्रो कार जिसका रजि0 नंबर UK-06-X-6676 के चालक द्वारा मेरे पुत्र की खड़ी मोटर साईकिल एवं मेरे पुत्र, पुत्र वधु को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मेरे पुत्र की मोटर साईकिल क्षतिग्रस्त हों गई, मेरा पुत्र एवं मेरी पुत्र वधु गंभीर रूप से घायल हो गये एवं पोती को भी चोटे आयीं, मेरे पुत्र एवं पुत्र वधु को राजकीय चिकित्सालय बाजपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा मेरे पुत्र को मृत घोषित कर दिया गया एवं पुत्र वधु को हल्द्वानी कृण्णा अस्पताल के लिये भेज दिया गया जहां उसको भी चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। उसी दौरान उपरोक्त सेन्ट्रो कार चालक द्वारा मेरे पुत्र के अलावा भी दो अन्य मोटर साईकिल सवारों को भी टक्कर मारी गयी जिनकी मोटर साईकिल भी क्षतिग्रस्त हों गयीं तथा वे मोटर साईकिल सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गयें, के आधार पर थाना बाजपुर में मुकदमा FIR NO 305-2023 U/S 279,304A,337,338,427 IPC बनाम चालक वाहन सेन्ट्रो कार रजिस्ट्रेशन संख्या UK-06-X-6676 नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया था। दिनांक 02-07-2023 को दौराने विवेचना विवेचक उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट द्वारा उक्त सेंट्रो कार चालक राजकुमार पुत्र ध्यान सिंह निवासी रहमतगंज मसवासी थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 31 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा वाहन सेन्ट्रो कार रजिस्ट्रेशन संख्या UK-06-X-6676 को कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त का 14 योग रिमांड स्वीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में उप कारागार हल्द्वानी भेज दिया है।
नाम पता अभियुक्त –राजकुमार पुत्र ध्यान सिंह निवासी रहमतगंज मसवासी थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 31 वर्ष ।