हरकी पौड़ी भी हुई योग मय भारी संख्या में लोगों ने किया योगाभ्यास
हरीद्वार।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरा विश्व योग मय नजर आ रहा है वहीं विश्व प्रसिद्ध धर्मनगरी हरिद्वार हरकी पौड़ी पर श्री गंगा सभा द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बहुत ही दिव्य और भव्य रूप से मां गंगा के तट मनाया गया, जिसमें देश-विदेश से आए श्रद्धालु स्कूली बच्चे हरिद्वार एडीएम, एसडीएम सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।
VO:–श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति से निकला हुआ ज्ञान है हरकी पौड़ी से हम पूरे विश्व को पाप मुक्त होने का संदेश देते है मां गंगा की धारा के साथ आज हरकी पौड़ी पर योग की धारा बही इसे पूरे विश्व को हमने पाप मुक्त के साथ ही रोगमक्त होने का संदेश भी दिया है आज पूरा विश्व योग दिवस को मना रहा है।
योगाचार्य योगी रजनीश का कहना है कि हर की पौड़ी पर श्री गंगा सभा द्वारा योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया सभी लोगों ने योग दिवस को उल्लास के साथ मनाया योग दिवस में देश विदेश से आए श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया पूरे विश्व को हम अपने परिवार की तरह मानते हैं इसलिए आज भारत का नाम रोशन हो रहा है।
एसडीएम पूरन सिंह राणा का कहना है कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हरकी पौड़ी पर योग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ यह एक अलग ही आनंद है श्री गंगा सभा द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई थी भारी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया में मां गंगा से प्रार्थना करता हूं सभी लोग सुखी और स्वस्थ रहे।