श्रीराम संस्थान में G20 एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर

श्रीराम संस्थान में G20 एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

श्रीराम इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमैंट एण्ड टैक्नोलाॅजी में 09 जून 2023 को राश्ट्रीय अध्यापक षिक्षा परिशद द्वारा निर्देषित G20 एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें षीर्शक के अंतर्गत प्रषिक्षणार्थियों ने अपने भावों को स्लोगन के माध्यम से व्यक्त किया। प्रषिक्षणार्थियों ने इस थीम के अंतर्गत सुंदर कलात्मक चित्रांकन के साथ अपने स्लोगन रूपी विचार व्यक्त किए। समूह वर्ग में प्रथम तुशिता गोयल, गायत्री जलाल एवं हिमानी रावत द्वितीय रितिका राना, मेद्या विश्ट एवं विनोद कुमार और तृतीय पूनम जोषी, रेखा सती एवं अर्चना रावत और वैयक्तिक वर्ग में प्रथम अंषिका जैन द्वितीय हिमांषी गुप्ता तृतीय सौरभ कुमार ने स्थान प्राप्त किया।
संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार ने प्रषिक्षणार्थियों के कलात्मक कौषल की प्रसंषा करते हुए कहा कि वैश्विक बिखराव के इस दौर में शायद पूरी दुनिया को यह आभास हो चुका है कि G20 ही शायद अपने किस्म का इकलौता ऐसा मंच बन सकता है जो एक हद तक इन तमाम चुनौतियों का समाधान तलाश सकता है। फिलहाल भारत इस समूह में सबसे मजबूत स्थिति में नजर आता है जबकि इस समूह में अमेरिका, ब्रिटेन जैसे विकसित देश तक शामिल है। उसके बावजूद आज सभी की नजर इन समस्याओं के समाधान के रूप में भारत पर टिकी है। संस्थान के निदेषक प्रो0 (डा0) योगराज सिंह ने बताया कि भारत की G20 अध्यक्षता का लक्ष्य विश्व को मौजूदा धुव्रीकरण वाली अवस्था से दूर, बेहतर सद्भाव वाली व्यवस्था की ओर ले जाना होगा। संस्थान के प्राचार्य (डा0) एस0एस0 कुषवाह ने बताया कि G20 भले ही वैश्विक प्रशासन में मौजूद कमियों के इलाज के लिए रामबाण न हो लेकिन इस रास्ते की बाधाएं बेहद गंभीर हैं। ऐसे में इसे एक असरदार प्रबंधन की सबसे अधिक जरूरत है जो कैलिबर पूरी दुनिया भारत में देखती है।

More From Author

संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर बुजुर्ग का शव पड़ा मिला

20 लीटर अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध शराब बिक्री का कारोबार करने वालो के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *