रिपोर्टर राजीव गौड
रूद्रपुर : संत कबीर दास ने अपने दोहों के माध्यम से समाज के लोगों को जागरूक करने का जो कार्य सैकड़ों वर्ष पूर्व किया था आज भी उनके दोहों की महत्ता बनी हुई है। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाज सेवी भारत भूषण चुघ ने आज संत कबीर दास जी की जयंती पर संत कबीर आश्रम में स्थित संत कबीर दास की प्रतिमा के समक्ष नमन कर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों तथा कुरीतियों को समाप्त करने के लिए सभी को विशेषकर युवाओं को संत कबीर दास जी के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। उनके साथ में युवा कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमचंद कोली, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा राज कोली, चंद्रपाल कोली, नत्थू लाल कोली, चंद्रपाल भगत, किशन पाल गंगवार, वेद प्रकाश मौर्य, आशु कोली, महेश कोली आदि मौजूद थे।