: रिपोर्टर राजीव गौड
खेमचंद कोली
राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतीय युवा कोली समाज, नई दिल्ली
4 जून को बेटियों को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे अखिल भारतीय युवा कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर खेमचंद कोली
4 जून 2023 दिन रविवार को सद्गुरु कबीर साहेब के प्रकट दिवस पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक हिम्मतराम कोली ने समुदायिक भवन दुर्गा मंदिर रमपुरा में मातृशक्ति की बैठक कर उन्हें अहम जिम्मेदारियां दी ! जिम्मेदारियों में क्रमश
अतिथि एवं बरात स्वागत के लिए फूलों की व्यवस्था हर प्यारी,प्रेमादेवी,गंगादेवी,सुंदरवती,सोमवती, कुसुम आशा देवी, बबली देवी, शारदा देवी,
मीठा जल वितरण की व्यवस्था राधा देवी,जावित्री देवी, चंद्रपति देवी, नन्ही देवी,
प्रसाद वितरण के व्यवस्था कमलेश देवी, मीना देवी, मिथलेश देवी, सूरजमुखी, नथिया देवी बाला देवी,
भोजन की व्यवस्था सरोज रानी,जमुना देवी, भूरी देवी, लक्ष्मी देवी, राममूर्ति देवी, भगवती देवी,ओमवती देवी, हर प्यारी देवी, प्रेमा देवी, गंगा देवी, सुंदरी देवी, सोमवती, देवी कुसुम, भगवान देवी, शशि देवी,कला देवी अनेक महिलाओं को जिम्मेदारियां दी गई !
उक्त महिलाओं को दी गई जिम्मेदारी एवं उन्हें संचालित करने की प्रमुख जिम्मेदारी मायादेवी कोली को दी गई उनकी देखरेख में सभी महिलाएं जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगी !
तत्पश्चात मातृशक्ति ने एकजुट होकर कहा कि 4 जून को अपनी चार बेटियों को सम्मानजनक एवं आदर पूर्वक तरीके से विदाई कर आशीर्वाद देंगे कि हमारी बेटियां सदा खुशी सुखी सदा सुहागन रहे !
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक एवं अखिल भारतीय युवा कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष हिम्मतराम कोली ने बताया कि सर्व समाज के सहयोग से संत कबीर प्रकट दिवस पर 4 बेटियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम 4 जून दिन रविवार को बड़े ही धूमधाम के साथ किया जाना है जिनकी बारात प्रातः 10:00 से सोनिया होटल के निकट मंदिर से चौरासी घंटा शिव मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी,वहां से कटोरी मंदिर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल दुर्गा मंदिर धर्मशाला पहुंचेगी, जहां समस्त वैवाहिक कार्यक्रम के साथ-साथ अतिथि स्वागत होगा !
कार्यक्रम संयोजक हिम्मत राम कोली ने बताया कि अखिल भारतीय युवा कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर खेमचंद कोली अपने पदाधिकारियों के साथ दिल्ली से रुद्रपुर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचकर चारों बेटियों को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे !
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के साथ साथ सदगुरु कबीर साहेब की प्रतिमा पर प्रातः 8:00 से संत कबीर साहेब की चौका आरती एवं सत्संग का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात नव दंपतियों को बाहर से आए संतों द्वारा नाम दान भी दिया जाएगा !
इस मौके पर माया देवी, सरोज रानी,विद्या रानी,जमुना देवी, भंवरी देवी, लक्ष्मी देवी, नेक्सा देवी, राममूर्ति देवी,जगमति देवी, ओमवती देवी, हर प्यारी देवी, प्रेमा देवी, गंगा देवी, सुंदरी,सोमवती, कुसुम, भगवान देवी, शशि देवी, कलावती, आशा, कमला देवी, बबली, शारदा, गीता,कमलेश, मिथिलेश मीणा, बबीता, सूरजमुखी,रानी देवी, वाला देवी, जावित्री, संगीता देवी, शांति देवी, नीतू देवी, चंद्रावती देवी ,रामबेटी, ममता देवी, पूनम देवी, नन्ही देवी, प्रेमवती, जय देवी, राधा देवी, सीमा देवी, अनीता, राखी, निकिता, नीतू देवी राजकुमारी देवी सहित सदगुरु कबीर साहेब के दर्जनों भक्त उपस्थित थे !