पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक की बरामद

Spread the love

रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर

पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक की बरामद

काशीपुर। पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है। ग्राम सापुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद निवासी जाविर पुत्र शाहिद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह उजाला अस्पताल के पास जीवन रेखा मेडिकल में सटरिंग का कार्य करता है। 26 मई की सांय उसने भोजपुर निवासी अपने रिश्तेदार की बजाज प्लेटिना बाइक संख्या-यूपी-21-बीसी-6645 मेडिकल कालेज भवन के बाहर लाॅक लगाकर खड़ी की थी। अगली सुबह बाइक वहां से गायब थी। काफी तलाश किया परन्तु कुछ पता नहीं चला। मेरी मोटरसाईकिल चोरी हो गई है। पुलिस ने धारा 379 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर बाइक बरामदगी हेतु टीम गठित की। मुखबिर खास की सूचना पर आज टीम ने रामनगर रोड स्थित रेलवे क्राॅसिंग के पास उक्त बाइक समेत एक युवक को धर दबोचा। सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत पूरा करने के लिए कबाड बीनने के बहाने चोरी करता है। बाइक बरामद होने पर पुलिस ने बाइक चोर कुमांऊ कालौनी कचनाल गाजी निवासी नाजिम पुत्र नन्हें के खिलाफ दर्ज धारा 379 आईपीसी के मुकदमे में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की हैै। नाजिम के खिलाफ काशीपुर कोतवाली में पहले भी तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक कपिल काम्बोज व देवेन्द्र सिंह सामन्त तथा कांस्टेबल हेम चन्द्र, दीपक जोशी व सुरेन्द्र सिंह थे।

More From Author

अग्रवाल समाज एकता अभियान द्वारा चलाये जा रहें नि:शुल्क योग एवं मर्म चिकित्सा शिविर का सफलता पूर्वक समापन हुआ

कभी कांग्रेस का गढ़ रहे काशीपुर में कांग्रेस द्वारा निकाली गई “कांग्रेस से जुड़िये” यात्रा रही फ्लॉप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *