रिपोर्टर राजीव गौड
किच्छा:- हल्द्वानी मार्ग के दुकानदारों को लोक निर्माण विभाग द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। शनिवार को भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में प्रशासन द्वारा किच्छा के हल्द्वानी मार्ग पर रेलवे पटरी किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। आज पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बडीया चौराहे पर पहुंचकर पीड़ित व्यापारियों से मुलाकात किया।
पीड़ित दुकानदारों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को बताया कि उनके द्वारा करीब 30 – 40 वर्षों से हल्द्वानी मार्ग पर पटरी किनारे मेहनत मजदूरी एवं व्यापार कर अपना जीवन यापन किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा अचानक कार्यवाही किए जाने से सैकड़ों लोग बेघर हो जाएंगे। लोक निर्माण विभाग द्वारा हल्द्वानी मार्ग पर करीब ढाई सौ दुकानदारों को चिन्हित करते हुए आवासीय मकान एवं दुकानें तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है।
प्रशासन की कार्यवाही से पूर्व ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। पीड़ित दुकानदारों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा पहले किच्छा हल्द्वानी मार्ग के दोनों तरफ 3 मीटर अतिक्रमण मुक्त कराने का निशान लगाया गया था हम सभी दुकानदारों ने विभाग द्वारा लगाए गए निशान तक स्वेच्छा से ही निशान के पीछे अपनी दुकानों को कर दिया।
पीड़ित दुकानदारों का दर्द सुनने के बाद पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा से बात किया और दुकानदारों को कुछ समय देने एवं दुकानदार, स्थानीय प्रशासन एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठकर कोई रास्ता निकाला जाए जिससे वर्षो से अपनी आजीविका चलाने वाले दुकानदारों का अहित न हो। उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि अभी विभागीय कार्य से बाहर है किच्छा पहुंचकर सार्थक प्रयास कर आवश्यकतानुसार किच्छा हल्द्वानी मार्ग पर दुकानदारों से अतिक्रमण खाली कराए जाने हेतु निर्देशित किया जाएगा। इस दौरान मनमोहन सक्सेना, चंदन जयसवाल, देवेंद्र शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, अमरनाथ कश्यप, राजकुमार कोहली, उमेश पाल ,महेंद्र पाल, गोल्डी गोराया ,मुकेश कोली ,भोला सक्सेना, टीटू शर्मा समेत समस्त बंडिया चौराहे के व्यापारी उपस्थित थे।