जाते जाते अमर हो गई श्री बलदेव राज अरोरा की आंखे दो लोगों को मिलेगी रोशनी

Spread the love

 

रिपोर्टर राजीव गौड रुद्रपुर

जाते जाते अमर हो गई श्री बलदेव राज अरोरा की आंखे दो लोगों को मिलेगी रोशनी

रूद्रपुर वार्ड नंबर 40 एब्रो D 308 ओमेक्स निवासी संजीव अरोरा, अमित अरोरा के पिता जी श्री बलदेव राज अरोरा का आकस्मिक निधन आज दिनांक 23.05.2023 10.40 बजे हो गया था ।उनके परिवार ने स्व० बलदेव राज अरोरा जी के नेत्रदान हेतु भारत विकास परिषद संस्था के संजय ठुकराल (समाजसवी) से चर्चा की तत्पश्चात संस्था द्वारा सी एल गुप्ता आई बैंक से संपर्क किया व आई बैंक की टीम द्वारा सफलता पूर्वक नेत्रदान करवाया
अब दिवंगत श्री बलदेव राज अरोरा जी की आंखों से किन्ही दो लोगों को रोशनी मिलेगी जाते जाते नेत्रदान कर अमर हो गए।
दुख की इस घड़ी में भी समाजिक हित को सर्वोपरि रखते हुए दोनो पुत्रों ने पिताजी की अंतिम इच्छानुसार नेत्रदान करवाए।
अरोरा परिवार हमेशा समाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अग्रिम पंक्ति में रहते हैं।

ओमेक्स सोसाइटी में शोकाकुल परिवार के घर पहुँच कर शोक प्रकट करने वालों में भारत विकास परिषद संस्था के प्रांतीय संरक्षक विजय भूषण गर्ग, संतलाल कालरा, रमेश कालरा, राजकुमार कालरा,जगदीश कालरा, अशोक कालरा, रमेश पुंशी,सुरेश पुंशी, धर्मेंद्र पुंशी,अनिल पुंशी,वंश पुंशी,सचिन गुम्बर,जगजीत पपनेजा, हरभजन सिंह, गौरव अनेजा ,हिमांशु अनेजा, अमित तनेजा, अभिनव छाबड़ा, अभिषेक अग्रवाल , गुरप्रीत सिंह चिलाना , ललित मोहन गोयल , आनंद सिंह नेगी , गौरव ग्रोवर , विशाल भुड्डी , राकेश चौहान, गुरविंदर सिंह, तरुण अरोरा, प्रितपाल सिंह, सोनू अरोरा, ध्रुव सिंघल, सोनू अग्रवाल, राजीव खन्ना ,गुरमीत वाही ,रितिक छाबड़ा ,दीपक सिंघल, विशाल खनिजो ,जितेंद्र साहनी , एवं तमाम लोगो ने दिवंगत आत्मा को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की 🙏🙏

More From Author

थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश के क्रम मे ग्राम चक्कीमोड मे एक चौपाल का आयोजन किया गया ,

भारत विकास परिषद रुद्रपुर शाखा द्वारा तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर श्री तिलक राज कपूर बालिका विद्यालय जगतपुरा में दिनांक 19 मई से प्रारंभ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *