उधमसिंहनगर पुलिस ने काशीपुर क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा

Spread the love

रिपोर्टर राजीव गौड

उधमसिंहनगर पुलिस ने काशीपुर क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा

थाना हाजा पर दिनांक 16.05.2023 को नागेन्द्र कुमार यादव पुत्र श्री चन्द्रिका यादव निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर ने तहरीरी सूचना दी कि उसकी माता श्रीमति मुन्नी देवी जो दिनांक 15.05.2023 को प्रातः 8 बजे अपने खेत में चारा काटने के लिए गई हुयी थी जब काफी देर हो जाने के बाद माता जी घर नहीं आयी तो परिवार वालों के द्वारा छानबीन की गयी छानबीन में देखा कि उसकी माता जी को आम के बाग भगवंतपुर काशीपुर में आम के पेड़ में अपनी साड़ी के फंदे में लटकी हुई थी तथा माता जी के मुहं तथा होठों आदि शरीर पर चोट के निशान थे कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर शव को आत्महत्या को रूप देकर पेड़ से लटका दिया । पुलिस टीम घटना स्थल पहुची तो मृतका के शव की स्थिति को देखकर प्रतीत हो रहा था कि उसी की घास ले जाने वाली पल्ली की रस्सी से गला घोट कर उसी की साडी से शव को आम की टहनी पर टांगा गया था तथा टंगे हुये स्थान से करीब 13-14 कदम दूर मृतका की चूडिया टूटी हुयी थी जिससे प्रतीत हो रहा था कि अभियुक्त एंव मृतका के बीच हाथापाई हुई थी घटना स्थल के पास ही मृतका की दराती पड़ी हुयी थी जिस पर खून के निशान लगे हुये थे मृतका के शव को नियमानुसार पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाया गया तथा वादी की तहरीरी सूचना पर मु०एफआईआर नम्बर 243 / 2022 धारा 302/201 भादवि का अभियोग बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ग्रामीण क्षेत्र में हुयी सनसनी खेज वारदात हत्या की घटना का श्रीमान वरिष्ठ पुलिस उधमसिंह नगर महोदय द्वारा अनावरण करने के निर्देश पर श्री चन्द्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक अपराध उधमसिंहनगर श्री अभय सिंह पुलिस अधीक्षक काशीपुर एंव सुश्री वन्दना वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना हाजा पर उपरोक्त सनसनी हत्या की घटना के अनावरण हेतु पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया जिन्हें निम्नानुसार काम आंवटन किये गये थे 1- प्रथम पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल / आम का बाग के आसपास मकानों में रहने वाले व्यक्तियों व कामदारों से पूछताछ

2- द्वितीय पुलिस टीम के द्वारा पारवारिक / आस-पड़ोसियों से विवाद आदि की जानकारी
3- तृतीय पुलिस टीम के द्वारा बाग की निगरानी करने वाले चौकीदार / मजदूरों आदि से पूछताछ
4- चतुर्थ पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल / आम का बाग के आसपास नशा करने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी / पूछताछ
5-पंचम पुलिस टीम के द्वारा मोबाइल सर्विलांस का कार्य, जिसमें समस्त मार्गो के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया गया

उपनिरीक्षक कपिल कम्बोज की टीम के द्वारा सुरागरसी एंव पतारसी के दौरान ज्ञात हुआ कि घटना स्थल के पास खेत में एक 20-21 वर्ष के लड़के के द्वारा एक महिला को घास का गटठर उठाने में मदद की गयी थी उक्त महिला से संदिग्ध का हुलिया एंव कपड़ों का रंग पूछकर आने-जाने वाले रास्तों की सीसीटीवी कैमरें चैक किये गये जिनमें उक्त संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जिसकी फोटो निकाल कर क्षेत्र में मुखविरों को दिखाई गयी तो अभियुक्त मनोज कुमार उर्फ विनोद का नाम प्रकाश में आया संदिग्ध उक्त को पकड़ा गया तो उसके बायें हाथ की बीच की अंगुली किसी धार धार हथियार से कटी हुयी है पूछताछ की गयी तो जुर्म का इकबाल किया और घटना कारित करने वाले अभियुक्त मनोज सिंह उर्फ विनोद उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफतार किया गया

घटना का खुलासा- गिरफतार शुदा अभियुक्त मनोज सिंह उर्फ विनोद ने पूछताछ पर बताया कि वह धनौरी गांव का रहने वाला है उसके माता पिता की मृत्यु हो गयी है वह तीन भाई है तथा स्वयं ग्रैंड मिशन स्कूल हिम्मतपुर रामनगर की स्कूल बस में हैल्परी की नौकरी करता हूँ, धनौरी प्रतापपुर में अपने बड़े भाई के साथ रहता हूँ । घटना के दिनांक 15.05.2023 को स्कूल के बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद घर पर खाना खाकर अमरूद्ध के बगीचे में गया वहाँ पर ट्युबल में पानी पीकर गन्ने के खेत की तरफ जा रहा था गन्ने के खेत में परिचित ऑटी मिली जिन्हें बचपन से जानता था को बताया कि यहाँ खेत में दवाई डाली है यहाँ घास मत काटों आम के बगीचे में घास काट लो। मृतका ने मेरी बात मानी और आम के बगीचे में चली गयी तब पीछे-पीछे वह भी चला गया और चरस से भरी बीड़ी पी और बदनीयति से वह धीरे-धीरे मृतका के पास पहुचा और शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिये मृतका से जोर जबरदस्ती का प्रयास करने लगा तो मृतका द्वारा मना करने लगी तब मृतका के द्वारा अभियुक्त को थप्पड़ मारा गया व गुस्से में आकर दराती से वार किया तो मैंने अपने बाये हाथ से दराती पकड़ ली जिससे मेरा बाये हाथ की बीच वाली अंगुली कट गयी तभी मृतका ने जोर-जोर से चिल्लाते हुये हाथ छुड़ाने की कोशिश की तथा बार – बार कह रही थी कि तेरी हरकत के बारे में सब को बता दूंगी तब मैनें उसका मुंह बन्द करके उसका गला दबा दिया तथा धक्का-मुक्की करते हुये 10-15 कदम चलते हुये दुसरें आम के बाग के पास पहुच गया और मैनें मृतका की दराती छीनकर दराती के मुठ से ऑटी के मुँह में जोर-जोर से मारा और गला घोटा तो आंटी को हल्की बेहोशी आने लगी तब मृतका की पल्ली की रस्सी से ही ऑटी का गला दबा दिया और मृतका मर गयी जिससे मैं घबरा गया मुझे कुछ नहीं सुझा मैंने आंटी की साड़ी को उनके गले में लपेट कर गाँठ बाँधी और औंटी की मौत को आत्महत्या दिखाने के लिये साड़ी को आम के पेड की नीचे व उपर वाली टहनी में लपेटकर दूबारा गले में गांठ लगा दी और फिर चुप-चाप बाग से निकल गया उस समय बाग का लगड़ा चौकीदार खाना खाने गया था और घर आकर जो कपड़े मैनें पहने था वह कपड़े मैनें नहाने के बाद घर में ही छुपा दिये मुझसे गलती हो गयी अभियुक्त का आपराधिक इतिहस खंगाला जा रहा है।

गिरफतार शुदा अभियुक्त

मनोज सिंह उर्फ विनोद पुत्र स्व0 श्री जीत सिंह निवासी ग्राम धनौरी प्रतापपुर थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर ।

घटना स्थल से बरामद माल का विवरण |
1- एक अदद दराती
2- एक अदद साड़ी मृतका
3- पल्ली सहित रस्सी

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

मेयर रामपाल सिंह ने उत्तराखंड के वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल से यमुना कॉलोनी देहरादून स्थित उनके आवास पहुंचकर मुलाकात की और रुद्रपुर शहर के विकास एवं जन समस्याओं के निराकरण के लिए चर्चा की

उधमसिंहनगर पुलिस ने काशीपुर क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *