देव होम्स के पांडे परिवार के लिए एंबुलेस 108 बनकर सीतापुर पहुंचे संजय ठुकराल

Spread the love
  • देव होम्स के पांडे परिवार के लिए एंबुलेस 108 बनकर सीतापुर पहुंचे संजय ठुकराल*देव होम्स के पांडे परिवार के लिए एंबुलेस 108 बनकर सीतापुर पहुंचे संजय ठुकराल* मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर से 250 किलोमीटर दूर सीतापुर उत्तर प्रदेश में रुद्रपुर देव होम्स बिगवाड़ा निवासी समीर पांडे अपनी मां, पत्नी एवम बच्ची के साथ अपनी एक्स यू वी कार संख्या यूके06 बी डी 8700 आजमगढ़ जा रहे थे की उनकी कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक संख्या यू पी 81 बी टी 3490 ने टक्कर मार दी जिससे की उन्हें व उनके परिवार के सदस्यों को गंभीर चोटें आई इस दौरान लखनऊ से वापिस लौट रहे रुद्रपुर के वरिष्ठ समाजसेवी संजय ठुकराल , दीपक ठुकराल आदि की नजर एक्सीडेंट हुए वाहन पर पड़ी मानवता एवम अपने सेवा स्वभाव के अनुसार संजय ठुकराल
  • ने घटना स्थल पर पहुंचे और रूद्रपुर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त देखकर अचंभित रह गए उन्होने दुर्घटना में घायल पांडे परिवार को सीतापुर के जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती करवा कर इलाज आरंभ करवाया I संजय ठुकराल ने बताया कि उन्हें पता चला कि समीर पांडेय सिडकुल की सनसेरा कम्पनी में कार्यरत हैं उन्होंने कम्पनी के प्लांट हैड दीपक सोनी एवम श्री जंतवाल को तत्काल सूचित किया एवम देव होम्स सोसायटी के अध्यक्ष मोर सिंह यादव को भी सूचित किया सूचना पाकर सनसेरा कम्पनी के अधिकारी सीतापुर रवाना हो गए I संजय ठुकराल ने बताया की समीर पांडे की पत्नी को गंभीर चोटें आईं हैं उन्होंने बताया कि 15 दिन पूर्व ही रुद्रपुर के मेडिसिटी हॉस्पिटल में जन्म ली दुधमुंही बच्ची बिलकुल सुरक्षित हैं सीट बेल्ट लगे होने के कारण गाड़ी के एयर बैग खुल गए जिस कारण समीर पांडे एवम उनकी मां को मामूली चोटें आई हैं प्रभु कृपा से परिवार खतरे से बाहर है l मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर से 250 किलोमीटर दूर सीतापुर उत्तर प्रदेश में रुद्रपुर देव होम्स बिगवाड़ा निवासी समीर पांडे अपनी मां, पत्नी एवम बच्ची के साथ अपनी एक्स यू वी कार संख्या यूके06 बी डी 8700 आजमगढ़ जा रहे थे की उनकी कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक संख्या यू पी 81 बी टी 3490 ने टक्कर मार दी जिससे की उन्हें व उनके परिवार के सदस्यों को गंभीर चोटें आई इस दौरान लखनऊ से वापिस लौट रहे रुद्रपुर के वरिष्ठ समाजसेवी संजय ठुकराल , दीपक ठुकराल आदि की नजर एक्सीडेंट हुए वाहन पर पड़ी मानवता एवम अपने सेवा स्वभाव के अनुसार संजय ठुकराल ने घटना स्थल पर पहुंचे और रूद्रपुर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त देखकर अचंभित रह गए उन्होने दुर्घटना में घायल पांडे परिवार को सीतापुर के जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती करवा कर इलाज आरंभ करवाया I संजय ठुकराल ने बताया कि उन्हें पता चला कि समीर पांडेय सिडकुल की सनसेरा कम्पनी में कार्यरत हैं उन्होंने कम्पनी के प्लांट हैड दीपक सोनी एवम श्री जंतवाल को तत्काल सूचित किया एवम देव होम्स सोसायटी के अध्यक्ष मोर सिंह यादव को भी सूचित किया सूचना पाकर सनसेरा कम्पनी के अधिकारी सीतापुर रवाना हो गए I संजय ठुकराल ने बताया की समीर पांडे की पत्नी को गंभीर चोटें आईं हैं उन्होंने बताया कि 15 दिन पूर्व ही रुद्रपुर के मेडिसिटी हॉस्पिटल में जन्म ली दुधमुंही बच्ची बिलकुल सुरक्षित हैं सीट बेल्ट लगे होने के कारण गाड़ी के एयर बैग खुल गए जिस कारण समीर पांडे एवम उनकी मां को मामूली चोटें आई हैं प्रभु कृपा से परिवार खतरे से बाहर है l

More From Author

डीएम ने किया ईवीएम वीवीपट वेयरहाउस का मासिक बाहरी निरीक्षण सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *