रिपोर्टर राजीव रुद्रपुर
रुद्रपुर के अरविंद नगर में लगी आग,घरेलू सिलेंडर फटने से हुई घटना,परिवार के लोग जुलसे,,उपचार जारी
रुद्रपुर में लगातार आग की घटनाएं बड़ रही है।कुछ दिन पूर्व ट्रांजिट कैंप के चमोंडा मंदिर के पास जूते के दुकान में आग लगने से लाखो का नुकसान हुआ था।तो आज वही इधर ट्रांजिट कैंप के अरविंद नगर वार्ड नंबर 3 में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग आग इतनी भयानक थी की सब कुछ जलकर राख हो गया। मकान मालकिन ड्यूटी पर गई हुई थी। उसके बच्चे घर पर थे जो गंभीर रूप से जल गए हैं । बता दे अजीत दूसरा गौतम तीसरा गौतम सरकार चौथी शारदा देवी। इनको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी गली में अंदर नहीं पहुंची मगर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बाल्टी से पानी भर भर के आग बुझाने में सफलता पाई। स्थानीय लोगों ने भी बाल्टी से पानी भर भर के आग बुझाई । मौके पर पहुंचे हैं एस ओ ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ,एसआई पूरन सिंह ,चौकी के अन्य सिपाही भी मौके पर पहुंचे । आग बुझाने की कोशिश में लगे रहे बीजेपी नेता राधेश शर्मा मौके पर विधान राय वार्ड पार्षद रहे मौजूद