रुद्रपुर के आरएस लॉजिस्टिक से चोरी हुए ट्रक समेत लाखो के टायर का पुलिस ने किया खुलासा

Spread the love

रिपोर्टर राजीव

रुद्रपुर के आरएस लॉजिस्टिक से चोरी हुए ट्रक समेत लाखो के टायर का पुलिस ने किया खुलासा

रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने प्रदेश की सबसे बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने चोरी हुए करीब 250 टायरों से भरे ट्रक को बरामद किया है। जिनकी कुल कीमत करोड़ों में हैं। ट्रक व माल बरामद करने में पुलिस को करीब 800 सीसीटीवी कैमरों की मदद लेनी पड़ी है।

बता दें वादी हरीश मुंजाल द्वारा बीती 6 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 फरवरी को उनका 10 टायरा ट्रक यूके 06 सीबी 7486, जिसमें करीब 250 टायर लदे हुए थे, जिसकी कुल कीमत 60 लाख रुपये थी। ट्रक को टायर की डिलीवरी के लिए झारखण्ड जाना थी, किन्तु ट्रक अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा। जिसपर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने एसपी सिटी, एसपी क्राइम के निर्देशन में एसओजी प्रभारी विजेन्द्र शाह व रुद्रपुर कोतवाल के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन किया।

टीम द्वारा तालाश के दौरान चालक अमीर आलम पुत्र रियासत हुसैन निवासी मुरादाबाद व परिचालक शाने आलम पुत्र जफीर निवासी मुरादाबाद के पते का प्रमाण किया, जहां कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद टीम द्वारा उत्तराखण्ड व उत्तरप्रदेश के कई टोल टैक्स व करीब 800 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया। साथ ही मोबाइल नंबर सर्विलांस, सुरागसी पतारसी करते हुए मुखबिर के माध्यम से 22 मार्च को अभियुक्त तसब्बर अली पुत्र खलील अहमद निवासी मुलाना जोया थाना बुडोई जिला अमरोहा उ0प्र0 के जोया स्थित गोदाम से मुकदमे से सम्बन्धित 248 टायर बरामद हुए तथा अभियुक्त तसब्बुर अली को उक्त चोरी का माल रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

More From Author

विधायक शिव अरोरा के प्रयासों से इंट्राच कम्पनी मे ड्यूटी के दौरान दुर्योधन शर्मा की हुई मृत्यु के पश्चात, कम्पनी प्रबंधन के माध्यम से 20 लाख का चैक विधायक ने अपने कार्यालय पर मृतक के परिजनों को सौपा

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने नैनीताल और उधम सिंह नगर के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए

रुद्रपुर के आरएस लॉजिस्टिक से चोरी हुए ट्रक समेत लाखो के टायर का पुलिस ने किया खुलासा

भाईचारा एकता मंच का जन मिलन कार्यक्रम शुरू ठाकुरनगर ट्रांजिट कैंप में संगठन के सदस्यों के साथ हुई चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *