रिपोर्टर राजीव रुद्रपुर
25.23 ग्राम स्मैक के साथ पुलभट्टा पुलिस ने 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में दौरान चेकिंग दिनांक 05/04/2023 को थाना गेट पुलभट्टा पर मो0सा0 पल्सर रंग काला UK06BB-5574 सवार 1- मनोज सिंह अरमोली पुत्र स्व नारायण सिंह निवासी बिन्दुखता गांधीनगर प्रथम थाना लाल कुआ जिला नैनीताल के कब्जे से 15.12 ग्राम स्मैक 2. कमल सिह कोरंगा पुत्र विशन सिंह कोरंगा निवासी ग्राम लीथी सामा थाना कपकोट जिला बागेश्वर हाल निवासी गांधीनगर द्वतीय थाना लालकुआ जिला नैनीताल के कब्जे से 10.11 ग्राम स्मैक दोनो व्यक्तियों के कब्जे से कुल 25.23 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई पूछताछ में पकडे गये व्यक्तियो ने बताया की यह स्मैक पूछताछ मे दोनो अभि0गणो द्वारा स्मैक पीने का आदि होने व बहेडी रेलवे स्टेशन से कल्लू नामक व्यक्ति से स्मैक खरीदकर लाने की बात बतायी । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO- 69/2023 धारा 8/21/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा स्मैक की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये आकी गयी है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मनोज सिंह अरमोली पुत्र स्व नारायण सिंह निवासी बिन्दुखता गांधीनगर प्रथम थाना लाल कुआ जिला नैनीताल
2-कमल सिह कोरंगा पुत्र विशन सिंह कोरंगा निवासी ग्राम लीथी सामा थाना कपकोट जिला बागेश्वर हाल निवासी गांधीनगर द्वितीय थाना लालकुआ जिला नैनीताल
बरामदगी
1. लगभग 25.23 ग्राम अवैध स्मैक कीमत करीब 2.5 लाख रुपये
2- 02 अद्द मोबाईल फोन व 1400 रू0 नगद व 01 अदद आधार कार्ड
3-एक अदद मो0सा0 पल्सर न0-UK06BB-5574
अपराधिक इतिहास
अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।