रिपोर्टर राजीव रुद्रपुर
विधायक शिव अरोरा ने गल्ला मंडी में फर्नीचर की दुकानों में हुई आगजनी की घटना का मौके पर जाकर लिया जायजा, बोले हर सम्भव मदद हेतु प्रयास करेंगे
रुद्रपुर। गत रात्रि शॉट सर्किट से गल्ला मंडी स्थित फनीर्चर की दुकान ने आगजनी की घटना की सूचना पाकर विधायक शिव अरोरा मौके पर दुकान स्वामी के नुकसान का जायजा लेने पहुँचे वही विधायक शिव अरोरा ने मौके पर तहसीलदार से दूरभाष के माध्यम से वार्ता करते हुए हुए नुकसान के आकलन करने हेतु निर्देशित किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से इस नुकसान की भरपाई हेतु हर सम्भव मदद हेतु प्रयास किया जायेगा। वही विधायक शिव अरोरा ने दुकान स्वामी अशोक राजपूत को इस कष्ट के समय हिम्मत रखने को कहा। निश्चित रूप से व्यापारी के लिये उसकी दुकान ही आय का साधन होती है । इस दौरान लघु व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, भाजपा मंडल धर्म सिंह कोली, मयंक कक्कड़, सोनू वर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।