रा.क.उ.प्रा. विद्यालय किच्छा में रानी लक्ष्मीबाई बालिका आत्मरक्षा कार्यक्रम के तहत चल रहे तीन माह आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव रुद्रपुर

रा.क.उ.प्रा. विद्यालय किच्छा में रानी लक्ष्मीबाई बालिका आत्मरक्षा कार्यक्रम के तहत चल रहे तीन माह आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन।

रुद्रपुर, उधम सिंह नगर। छात्राएं इस काबिल हों कि छेड़खानी, दुर्व्यवहार जैसी परिस्थितियों से खुद निपट सकें। इसी उद्देश्य से समग्र शिक्षा, उत्तराखंड एवं जिला उधम सिंह नगर शिक्षा विभाग के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय, किच्छा में तीन माह से चल रहे रानी लक्ष्मीबाई बालिका सुरक्षा कार्यक्रम आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को कराटे प्रतियोगिता कराकर किया गया।

इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीना शर्मा ने छात्राओं को खुद की सुरक्षा के लिए तत्पर रहने का संकल्प दिलाया। साथ ही विद्यालय अध्यापिका ममता कंबोज ने कहा कि आज जिस तरह की घटनाएं महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रहीं हैं, उसके लिए यह प्रशिक्षण काफी मददगार साबित होगा।
प्रशिक्षण शिविर में जिला जु–जित्सू एसोसिएशन उधम सिंह नगर रजि.) के महासचिव सेंसेई ऋषि पाल भारती एवं सहयोगी प्रशिक्षक हैप्पी सिंह, जय द्वारा छात्राओं में खुद की रक्षा का आत्मविश्वास जगाया गया, ताकि वे किसी भी परिस्थिति का सामना खुद कर सकें। सेंसेई ऋषि पाल भारती ने कहा कि अपराध समय और स्थान का इंतजार नहीं करता है, आपके साथ कोई अपराधिक घटना कभी भी और कहीं भी हो सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पास मौजूद समान्य चीजों ओर आसपास के वातावरण में मौजूद चीजों को हथियार बनाकर अपराधी का सामना कर खुद को सुरक्षित कर सके। तथा छात्राओं को पंच बांधना, शरीर की कमजोर कड़ी पर वार करना, किसी की पकड़ से खुद को छुड़ाने के साथ पैरों से वार करना, पेन के जरिए हमला करना, दुपट्टे के इस्तेमाल से अटैकर को धूल चटाना जैसी तकनीकों के साथ साथ छात्राओं को की-होंन में ब्लॉक, पंच, किक, काता, रोल, थ्रो एवं महत्वपूर्ण तकनीकों को सिखाया गया।

प्रतियोगिता में विभिन्न आयुवर्गों की फाईटिंग इवेंट में शिवानी सागर, दीपिका, साहिबा, फराह, दीपांशु, अदिति बिष्ट, पूजा, खुशी ने स्वर्ण पदक, अलाफिया, नाजिया, अरीबा, आसन बी, सहनूर, बुशरा, सेहरीन, नेहा ने रजत पदक एवं  सुमन, अमनदीप, रोशनी, नेहा बी, नंदिनी, मन्तशा, अलीशा, अलशीफा, मनीषा, सलोनी, वर्षा राव, आशिफा, उमरा, तरन्नुम, मुस्कान, उंजिला ने कांस्य पदक प्राप्त किए।
समापन अवसर पर सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ममता कंबोज, रोनक बेगम, अल्पना चतुर्वेदी, कविता वर्मा, पूनम चड्डा, ललिता चौबे, राम सूरत यादव सहित अन्य अभिभावक मौजूद रहे।

More From Author

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में काशीपुर एवं जसपुर ब्लॉक की ए0एन0एम0 के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

रूद्रपुर। लालबहादुर शास्त्री यंग क्लब की ओर से ट्रांजिट कैंप फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने फीता काटकर किया।

रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री राहत कोष से बाटे आर्थिक सहायता चैक

भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन समेत पुलिस ने दो शातिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *