रिपोर्टर राजीव
रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री राहत कोष से बाटे आर्थिक सहायता चैक
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने ग्रामीण क्षेत्र के कई गांव के लोगो को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता चैक वितरित किये। चैक पाने वालों में प्रेमनगर , कुन्दननगर, नारायपुर धोरिया, बरीराई, पिपलिया, केवलगंज , आनंदखेड़ा क्षेत्र के लाभार्थी शामिल रहे। विधायक शिव अरोरा ने कहा गरीब परिवार के लिये बीमारी हो या कन्या विवाह उसमें सरकार द्वारा आर्थिक सहायता का मिलना काफी राहत का कार्य करता है , गरीब आदमी की स्थिति ऐसी नही होती कि वह बीमारी का इलाज का खर्च वहन कर सके। इसलिए हमारा प्रयास होता है विधानसभा ने हर जरूतमद को आर्थिक सहायता के रूप में जो भी मदद हो सके वो करे । विधायक शिव अरोरा ने कहा जनता के सेवक है जनता के लिये हम सदैव तत्पर है, उनको सरकार की हर योजना का लाभ मिले यह हमारा प्रयास रहता है। इस दौरान जिला महामंत्री अमित नारंग, मण्डल अध्यक्ष हरीश भट्ट, आयुष चिलाना,जगदीश विश्वास, रजत खर्कवाल, सुब्रत बछाड,उपकार सिंह,कौशल विश्वास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।