रिपोर्टर राजीव रुद्रपुर
4 माह पूर्व गुमशुदा बालिका को किया सकुशल बरामद, अपहण करता अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दिनांक 26.11.2022 वादी थाना दिनेशपुर, जनपद उधमसिंहनगर द्वारा एक किता प्रार्थना पत्र खुद की नाबालिग बहिन के घर से बिना बताये कहीं चली जाने के सम्बन्ध में लाकर दाखिल की जिसका थाना हाजा पर धारा 365 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना उ0नि0 गिरीश चन्द्र पन्त द्वारा द्वारा की जा रही थी। गुमशुदा की बरामदगी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनांक 22.03.2023 को गुमशुदा को ग्राम खाण्डेपुर पूरनपुर जनपद पीलीभीत से बरामद किया गया पूछताछ करने पर गुमशुदा द्वारा जसप्रीत सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी खाण्डेपुर, थाना पूरनपुर, जनपद पीलीभीत द्वारा शादी करने की बात कहकर भगा ले जाना व शारीरिक सम्बन्ध बनाने की बात बताई गयी जिस आधार पर अभियोग में धारा 363/366/376(2) भादवि व 15/6 पोक्सो की बढ़ोतरी कर अभि जसप्रीत सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। अभि को आज दिनांक 23.03.2023 को मान) न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*पुलिस टीम*-
1. SO श्री अनिल उपाध्याय 2-30नि0 गिरीश चन्द्र पन्त
3. म०कानिए 41 कृष्णा