एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा की गयी मासिक अपराध गोष्ठी/सम्मेलन
सभी थाना प्रभारियों को दिये गये आवश्यक दिशा- निर्देश
आज दिनांक 21-03-2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ0 मंजुनाथ टी0 सी0 महोदय द्वारा पुलिस लाईन रुद्रपुर में जनपद उधमसिंहनगर पुलिस के सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गयी, जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
1:- पूर्व माह में मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गयी।
2:-आगामी G-20 शिखर सम्मेलन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
3. पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में सत्यापन / चालान की कार्यवाही की जा रही है।
4:- सभी थाना प्रभारियों को पुलिस मुख्यालय/रेंज स्तर पर चलाए जा रहे अभियान में शत-प्रतिशत कार्यवाही किए जाने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही किए जाने, क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही गुण्डा, गैगस्टर, 107/116 सीआरपीसी, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने, NBW/नोटिस को शत-प्रतिशत तामील कराये जाने, साईबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाने, लम्बित मालों का निस्तारण कराये जाने, लम्बित विवेचनाओं / शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये।
5. अपराधों का तत्काल निस्तारण करे व बेवजह विवेचना पेंडिंग न रखे।
6. सभी थाना क्षेत्र में ट्रैफिक की व्यवस्था सुधारेंगे सभी को होमगार्ड अतिरिक्त उपलब्ध कराए गए हैं ।
07.बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। सभी रात्रि गस्त असलाहो से रवाना होंगी।
08. सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अपने कार्यालय/ थाने ऐसे कर्मचारियों का चयन करेंगे जो अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्हें प्रति माह ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।
महोदय द्वारा अपराधों का अनावरण व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में सराहनीय कार्य करने वाले 22 अधिकारियों व कर्मचारियों को एम्प्लॉय ऑफ़ द मंथ व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें उप निरीक्षक होशियार सिंह थाना खटीमा , महिला उप निरीक्षक नीमा बोहरा थाना ट्रांजिट कैम्प, कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार थाना दिनेशपुर, कॉन्स्टेबल कुलदीप साह थाना दिनेशपुर, कॉन्स्टेबल पंकज सजवान थाना ट्रांजिट कैंप ,कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल थाना ट्रांजिट कैंप,
उपनिरीक्षक पंकज कुमार थाना पंतनगर ,कांस्टेबल भूपाल सिंह पंतनगर,कांस्टेबल महेंद्र सिंह पुलभट्ठा कांस्टेबल नासिर थाना खटीमा,एएसआई इंद्रदेव डीसीआर, कांस्टेबल नवीन जोशी सीसीटीवी महिला कांस्टेबल आरती आर्य डायल 112 महिला हेड कांस्टेबल दीपा रोथाड यातायात रुद्रपुर, हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद यातायात रुद्रपुर, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार आईटीआई ,महिला कांस्टेबल भागीरथी जलाल महिला हेल्पलाइन रूद्रपुर,कॉन्स्टेबल अर्जुन नाथ पुलिस लाइन रुद्रपुर,अनुचर लक्ष्मण सिंह पुलिस लाइन रुद्रपुर फायरमैन खेमानंद फायर स्टेशन काशीपुर, महिला कांस्टेबल चंद्र जीना डीसीआरबी, महिला कांस्टेबल दीपा डंगवाल प्रधान लिपिक शाखा व चंदन सिंह शामिल रहे।