माँ ज्वालाजी की 50वी पावन ज्योत पहुँची रुद्रपुर ,विधायक शिव अरोरा ने श्रद्धालुओं का किया पुष्प वर्षा से स्वागत, पावन ज्योत के किये दर्शन
रूद्रपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ ज्वाला जी की ज्योत देर शाम रूद्रपुर पहुँची , जहाँ क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने पावन ज्योत का आशीर्वाद लिया। विधायक शिव अरोरा ने कहा यह 50वी मा ज्वाला जी की ज्योत का आगमन नवरात्रि पर्व पर क्षेत्र में भक्तिमय वातवारण की अनुभूति करता है शक्तिपीठ की यात्रा कर रुद्रपुर सभी श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर नगर में स्वागत हुआ । भक्तिमय वातवारण में माता के जयकारों पर भक्त नाचते गाते नजरआये । वही विधायक ने माँ ज्वाला जी के दिव्य ज्योत को रुद्रपुर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में स्थापित कर माता का पूजन अर्चन किया एवं रुद्रपुर की समृद्धि व खुशहाली की मंगलकामना की। इस दौरान महेश बब्बर, राकेश बब्बर, वेद ठुकराल, मनोज मदान, मयंक कक्कड़, राजेश जग्गा, विजय जग्गा, सुनील ठुकराल, सर्वेश रस्तोगी, प्रीति धीर व अन्य लोग मौजूद रहे।