60 लीटर अवैध कच्ची शराब और कच्ची शराब कसीदगी उपकरण 02लोहे का ड्रम,02 मिट्टी की हांडी,02 प्लास्टिक पाइप,04एलुमिनियम पाइप,01प्लास्टिक का डिब्बा,01 कनस्तर का डिब्बा सहित अभियुक्त गिरफ्तार किया
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 10/03/2023 को अवैध कच्ची शराब का निर्माण करने वाले शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगतपुर जंगल क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण कर रहे अभियुक्त प्रेम सिंह पुत्र लखविंदर सिंह निवासी महुआ डाली थाना थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर को एक रबड़ की ट्यूब के अंदर 60 लीटर अवैध कच्ची शराब और कच्ची शराब कसीदगी उपकरण 02लोहे का ड्रम,02 मिट्टी की हांडी,02 प्लास्टिक पाइप,04एलुमिनियम पाइप,01प्लास्टिक का डिब्बा,01 कनस्तर का डिब्बा सहित गिरफ्तार किया गया है और साथ ही अभियुक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 60(2) EXACT अभियोग पंजीकृत किया गया मौके पर लगभग 3000 लीटर लाहन नष्ट किया गया