रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर
जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के तहत 20000 लीटर लहन नष्ट किया गया।
*नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के तहत चौकी प्रभारी लालपुर उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा, कांस्टेबल किशीरे कोहली, कॉन्स्टेबल भूपेंदर कुमार द्वारा चौकी लालपुर क्षेत्र अंतर्गत जुनेजा फार्म के पास कल्याणी नदी के किनारे कच्ची शराब कशीदगी के संबंध में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कल्याणी नदी के किनारे शराब की 02 भट्टी लगी हुई पायी गई। जो शराब निकालने की तैयारी की स्थिति में थी। मौके पर कच्ची शराब बनाने के उपकरण ड्रम, कनस्तर एवं मौके पर भट्टी में खौल रहे लहन को भट्टी की आग बुझाकर मय उपकरणों के नष्ट कर लगभग 20000 लीटर लहन नष्ट किया गया।