देहरादून। उत्तराखण्ड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने मंगलवार को बताया कि कल ढ़ाई बजे बजे श्री धामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री और अनेक केंद्रीय नेता उपस्थित रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेगे। परेड ग्राउंड में होने वाले शपथ समारोह में प्रधानमंत्री के आगमन के कारण आज एनएसजी कमांडों यहां पहुंच गए। जिन्होंने ग्राउंड में बारीकी से सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की।