विधायक शिव अरोरा ने आभार रैली को सफल बनाने के लिये रुद्रपुर विधानसभा के सभी कार्यकताओ का आभार जताया*

Spread the love

राजीव कुमार

विधायक शिव अरोरा ने आभार रैली को सफल बनाने के लिये रुद्रपुर विधानसभा के सभी कार्यकताओ का आभार जताया*

रुद्रपुर। हल्द्वानी रामलीला ग्राउंड में हजारों युवाओं ने भरी हुंकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड में लाये गये सख्त नकल विरोधी कानून पर युवा मोर्चा के बैनर तले आयोजित आभार रैली में हजारों की संख्या में युवा हल्द्वानी मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करने पहुँचे। वही रुद्रपुर विधानसभा से रैली के सयोजक ओर क्षेत्र के विधायक शिव अरोरा ने हजारों युवा महिलाओ को हल्द्वानी रामलीला मैदान के लिये बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड प्रदेश में लाये सख्त नकल विरोधी कानून जो दर्शाता है कि उत्तराखंड होने वाली भर्तियों परीक्षा में पारदर्शिता को सुनिश्चित करता है। वही विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर विधानसभा से हल्द्वानी रामलीला मैदान आभार रैली में पहुँचे कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया । विधायक शिव अरोरा ने कहा हल्द्वानी में हुई रैली ऐतिहासिक रही जो दर्शाता है कि उत्तराखंड की जनता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ है उनके द्वारा लगातार प्रदेश हित मे लिये जा रहे निर्णय को सराहा रही है। विधायक शिव अरोरा ने कहा हल्द्वानी रैली में उमड़े जनसैलाब ने उत्तराखंड में लाये गये सख्त नकल विरोधी कानून का जो पूरे जोश से समर्थन किया ।

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

धामी ने नकल विरोधी कानून लाकर नजीर पेश की:शुक्ला

*जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा फायरिंग करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ़्तार किया* कल दिनांक 28/02/23 को अभय चौहान पुत्र प्रमोद चौहान निवासी शान्ति कालौनी थाना रुद्रपुर जिला उधमसिंहनगर ने थाना ट्रांजिट कैंप आकर एक किता तहरीर हस्तलिखित वावत विवरण की कल दिनांक 28/02/023 की घटना शाम 4 बजे के आस पास प्रार्थी अपनी दुकान पर बैठा था तभी प्रार्थी की दुकान पर आये एक ग्राहक के द्वारा अपनी गाड़ी दुकान के सामने खड़ी कर दी और दुकान के अन्दर आ गया अन्दर आने के कुछ देर बाद ही पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति नामालूम प्रार्थी के आँफिस में घुस आया और प्रार्थी की दुकान में बैठे ग्राहक के साथ गाली गलौज करने लगा प्रार्थी के समझाने पर उक्त व्यक्ति प्रार्थी के साथ धक्का मुक्की करने लगा परन्तु प्रार्थी द्वारा किसी तरह उस व्यक्ति को बमुश्किल शान्त कराया गया उस पर वह व्यक्ति दुकान से गाली गलौज करता हुआ दुकान से बाहर चला गया और जाते-जाते कहने लगा गाड़ी घर के बाहर खड़ी कर लेते हो जिससे मुझे परेशानी होती है अगर आज के बाद दोबारा गाड़ी खड़ी की तो मै तुम्हे गोली मार दुंगा परन्तु इतना कहने के बाद भी उक्त व्यक्ति का गुस्सा शांत नही हुआ और कुछ देर बाद दोबारा मेरी दुकान पर दो अन्य व्यक्तियों के साथ आकाश गाबा और सन्नी गाबा के साथ आकर मेरे साथ मारपीट करने लगे परन्तु कुछ देर बाद मामला शान्त होने के बाद सन्नी गाबा ने प्रांजल गाबा और उनके साथ कुछ अन्य 7 से 8 लोग और वहां पर आकर फिर से मारपीट करने लगे इतने मे प्रांजल द्वारा अपने लाईसेंसी पिस्टल से वहां पर फायरिंग कर दी और मैं बमुश्किल अपनी जान बचाकर वहां से भागा अत: महोदय से प्रार्थना है की उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध उचित F.I.R दर्ज करने की कृपा करे विषय लाकर दाखिल की । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर FIR NO-74/2023 धारा 147/148/323/504/506/452/307 भादवि0 दिनांक घटना 28.02.2023 समय 16.00 बजे, घटनास्थल आवास विकास गगन ज्योति बारात घर के पास थाना हाजा से दूरी करीब 04 किमी0 दिशा पश्चिम हल्का चौकी आवास विकास थाना ट्रांजिट कैम्प, बामुदैयत अभय चौहान उपरोक्त ,प्रतिवादी 1-आकाश गाबा 2-सन्नी गाबा 3-प्रान्जल गाबा निवासीगण गगन ज्योति बारात घर आवास विकास थाना ट्रांजिट जिला उधमसिंहनगर व 7-8 अन्य लोग नाम कायम किया गया। उक्त अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक नीमा बोहरा चौकी प्रभारी आवास विकास द्वारा की जा रही है। आवास विकास चौकी क्षेत्र अंतर्गत मनोकामना द्वार के पास से नामजद अभियुक्त प्रांजल गाबा निवासी चर्च वाली गली सिंह कॉलोनी रुद्रपुर उधम सिंह नगर को 10-35 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 32 बोर पिस्टल मय 01जिंदा,01खोखा कारतूस के बरामद किया गया । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि घटना के दौरान इसी बरामदा पिस्टल से उसके द्वारा वादी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया था। *बरामदा माल* 01- 32 बोर पिस्टल लाइसेंसी 02- खोखा कारतूस । 03-जिंदा कारतूस *गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त* 1. प्रांजल गाबा पुत्र अशोक कुमार गाबा निवासी चर्च वाली गली सिंह कॉलोनी कोतवाली रुद्रपुर उधम सिंह *अपराधिक इतिहास*. अभियुक्त गण का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। *मीडिया सेल ऊधम सिंह नगर पुलिस*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *