*जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस “चोरी की बैटरी के साथ अभियुक्त झनकइया पुलिस की गिरफ़्त में”*
दिनांक 26/02/23 को वादी श्री हरीश रुमाल पुत्र मोहन सिंह निवासी नगला तराई थाना झनकईया जनपद उधम सिंह नगर द्वारा थाना हाजा आकर एक तहरीर देकर बताया कि उसके घर के गेट पर लगे सोलर ऊर्जा की बैटरी किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है, उक्त तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा f.i.r. संख्या 14/23 धारा 379 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, अभियोग पंजीकृत करने पश्चात तत्काल थाना झनकईया पुलिस द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए राजीव नगर क्षेत्र से अभियुक्त इरफान पुत्र बब्बू खां निवासी इस्लामनगर खटीमा को चुराई हुई बैटरी समेत गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के विरुद्ध इससे पूर्व भी 01 चोरी का अभियोग थाना खटीमा में पंजीकृत हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम*
अभियुक्त इरफान पुत्र बब्बू निवासी इस्लामनगर खटीमा
जनपद उ0सि0नगर
*बरामदा माल*
एक अदद सोलर बैटरी
*मीडिया सेल ऊधम सिंह नगर पुलिस*un