राजीव कुमार गौड़*दिनेशपुर क्षेत्र में फोन बरामद कर लौटाई पीड़ित के चेहरे मे पर मुस्कान।*
आज दिनांक 26.02.2023 को मनप्रीत सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी चन्दनगढ़ वार्ड़ नं0- 03 थाना दिनेशपुर जनपद उधम सिंह नगर जिनके द्वारा दिनांक 08.02.2023 को उत्तराखण्ड पुलिस पोर्टल में शिकायत क्रमांक UDM19205732 पर स्वयं का मोबाईल फोन ओपो ए16 जिसका आईएमईआई नं0- 862106055841839,862106055841821 है गुम होने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज की गयी थी । उक्त मोबाईल फोन को बरामद कर थाना हाजा उपस्थित आये शिकायतकर्ता मनप्रीत सिंह उपरोक्त के सुपुर्द किया गया ।
*मीडिया सेल*
*जनपद उधम सिंह नगर*