काशीपुर। पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में विद्यालय प्रबंधक एसके शर्मा की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त शिक्षक अरविंद कुमार वर्मा का विदाई समारोह आयोजित किया गया ।जिसमें विद्यालय प्रबंधक एवां कार्यकारी प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार द्वारा पुष्पमाला पहनाकर अरविंद कुमार वर्मा का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने श्री वर्मा के सेवाकाल संबंधित उपलब्धियों की सराहना करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की। श्री वर्मा ने बताया कि उन्होंने इस विद्यालय में 21 अक्टूबर 1989 को नियुक्ति प्राप्त की थी और अपने 32 वर्ष 5 माह 11 दिन के सेवाकाल में कोई भी चिकित्सा अवकाश, विशेष अवकाश और इएल नहीं ली, जो कि सराहनीय बात रही। किन्हीं विशेष कारणों एवं पूर्व प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक के द्वेष भावना के कारण इस विदाई समारोह में विलंब हुआ। समारोह के अंत में विद्यालय प्रबंधक, कार्यकारी प्रधानाचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं व कर्मचारियों ने अरविंद कुमार वर्मा के सुंदर भविष्य, सुखद जीवनकाल और दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर कुमार अमित नारंग, श्रीमती प्रिया, राजू गौतम, श्रीमती ममता कोहली, जगदीश चंद्र पांडे, अखिलेश कुमार, नितिन चौहान, श्रीमती प्रगति शर्मा, श्रीमती श्वेता रानी, श्रीमती बिंदिया, श्रीमती शिल्पी चतुर्वेदी, श्रीमती शैली कौशिक, श्रीमती रुपाली शर्मा, श्रीमती बिंदु, कु. दीक्षा, श्रीमती शालिनी पंत, श्रीमती राखी भारद्वाज, श्रीमती प्रतिभा गौड़, विपिन कुमार, श्रीमती विमला देवी व हुकुम सिंह आदि थे।