विधायक तिलक राज बेहड़ के किच्छा में राजकीय मॉडल डिग्री कालेज का नाम बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर पर किये जाने के प्रस्ताव को राज्य सरकार शीघ्र दे सकती है मंजूरी, मांगी निदेशालय से आख्या |
किच्छा में एक राजकीय मॉडल डिग्री कालेज गत वर्षो से कार्यरत है ,किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने दिनांक 9 जनवरी 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी तथा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत जी को एक पत्र लिख्हा था |
जिसमे उन्होंहे प्रदेश सरकार से आग्रह किया था कि किच्छा में में राजकीय मॉडल डिग्री कालेज का नाम बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर पर कर दिया जाये तथा उन्होंने सरकार से यह भी अपील की थी कि ऊधम सिंह नगर क्षेत्र के समस्त नागरिकों विशेषत: दलित पिछड़े समुदाय की हार्दिक इच्छा है कि किच्छा में स्थित राजकीय मॉडल डिग्री कालेज का नाम बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर राजकीय मॉडल महाविद्यालय किच्छा कर दिया जाए जिससे कि इस क्षेत्र के समस्त दलित एवं पिछड़े समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा और हमारी युवा पीढ़ी शिक्षा एवं उन्नति के प्रतीक रहे बाबा साहेब डा आंबेडकर के नाम से प्रेरित होते रहेगी |
उनका यह प्रस्ताव राज्य सरकार को अच्छा लगा तथा राज्य सरकार द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए शीघ्र ही किच्छा मॉडल डिग्री कालेज का नाम बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर पर किये हेतु अनु सचिव उत्तराखंड शासन द्वारा पत्र जारी कर निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय से इस विषय में आख्या मांगी गयी है,
जिसमे पूरी उम्मीद है कि सरकार शीघ्र हि इसका नाम बदलने का आदेश पारित कर सकती है |